Representative Image
Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज का IPO सोमवार, 21 जुलाई 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होने जा रहा है। इसके शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में पॉजिटिव माहौल दिख रहा है।
ग्रे मार्केट में एंथम बायोसाइंसेज के शेयर करीब ₹713 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि इसके इश्यू प्राइस ₹570 से ₹143 ज्यादा है। यानी करीब 25% का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मिल रहा है। अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो लिस्टिंग के समय निवेशकों को अच्छी कमाई हो सकती है। हालांकि, ध्यान रहे कि GMP एक अनऑफिशियल और अनरेगुलेटेड इंडिकेटर होता है, इसलिए इसे रियल मार्केट परफॉर्मेंस का पक्का संकेत नहीं माना जाना चाहिए।
IPO से जुड़ी अहम बातें
एंथम बायोसाइंसेज का यह IPO पूरी तरह से Offer-for-Sale (OFS) था, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ने अपनी 5.96 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी बेची।
इश्यू का कुल साइज करीब ₹3,395 करोड़ था।
यह इश्यू 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक खुला था।
इसका प्राइस बैंड ₹540 से ₹570 था और एक लॉट में 26 शेयर थे।
यह IPO 63.86 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। खास बात यह रही कि QIB (Qualified Institutional Buyers) कैटेगरी में 182.65 गुना तक बोलियां आईं।
एंथम बायोसाइंसेज एक इनोवेशन-ड्रिवन और टेक्नोलॉजी फोकस्ड CRDMO (Contract Research, Development and Manufacturing Organization) है। कंपनी ड्रग डिस्कवरी से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक की पूरी प्रक्रिया में ग्लोबल फार्मा कंपनियों को सपोर्ट करती है।
ABL के क्लाइंट्स में यूएस, यूरोप और जापान जैसे 44 देशों की छोटी-बड़ी फार्मा कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, चूंकि यह OFS था, इसलिए इस IPO से मिलने वाली रकम कंपनी को नहीं मिलेगी बल्कि प्रमोटर्स और सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी।