facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Update: शेयर बाजार सुस्त, सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट; मिडकैप्स में हल्की बढ़तStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछाल

Upcoming IPO: फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी ला रही ₹3395 करोड़ का IPO, 14 जुलाई से खुलेगा; प्राइस बैंड फाइनल

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा। यह अप्लाई करने के लिए 16 जुलाई को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे।

Last Updated- July 09, 2025 | 4:17 PM IST
IPO Listing today

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ शेयर बाजार में अपनी एंट्री के लिए तैयार है। एंथम बायोसाइंसेज ने बुधवार को अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड फाइनल कर दिया। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 540-570 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा। यह अप्लाई करने के लिए 16 जुलाई को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित इश्यू पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। इसके तहत प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 3,395 करोड़ रुपये तक को शेयर बेचेंगे। कंपनी को इस निर्गम से कोई राशि नहीं मिलेगी और पूरी आय बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।

Also Read: ICICI Prudential AMC IPO: देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ला रही आईपीओ, ICICI Bank बढ़ाएगा हिस्सेदारी

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का 35 फीसदी रिजर्व है। एलिजिबल कर्मचारियों के लिए कुल ₹8.25 करोड़ तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं।

Anthem Biosciences Lot Size

निवेशक एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ के लिए 26 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ का अलॉटमेंट को अगले दिन 17 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा। शेयरों की वापसी और क्रेडिट की शुरुआत 18 जुलाई से होने की उम्मीद है। एंथम बायोसाइंसेज के शेयरों की संभावित लिस्टिंग तिथि 21 जुलाई है। ये शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर सूचीबद्ध होंगे।

क्या करती है एंथम बायोसाइंसेज?

एंथम बायोसाइंसेज, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी आधारित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, ग्रोथ और विनिर्माण संगठन (सीआरडीएमओ) क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी के शेयर 21 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

First Published - July 9, 2025 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट