facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Aeroflex Industries IPO: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को अंतिम दिन 97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के IPO के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 2,25,37,18,090 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं

Last Updated- August 24, 2023 | 11:29 PM IST
Mamata Machinery IPO

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 97.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के IPO के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 2,25,37,18,090 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं।

पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) सेगमेंट में 194.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 126.10 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) खंड में 34.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

IPO में 162 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है। इसके अलावा 1.75 करोड़ इक्विटी शेयर तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है। शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 104 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि IPO से मिले धन का उपयोग कर्ज चुकाने और अन्य पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में भी इसका उपयोग किया जाएगा।

First Published - August 24, 2023 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट