facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Aeroflex Industries IPO: एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ को अंतिम दिन 97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के IPO के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 2,25,37,18,090 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं

Last Updated- August 24, 2023 | 11:29 PM IST
Mamata Machinery IPO

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को 97.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 351 करोड़ रुपये के IPO के तहत 2,32,17,667 शेयरों की पेशकश पर 2,25,37,18,090 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं।

पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) सेगमेंट में 194.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 126.10 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII) खंड में 34.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

IPO में 162 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए है। इसके अलावा 1.75 करोड़ इक्विटी शेयर तक की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है। शेयर बिक्री के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 104 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि IPO से मिले धन का उपयोग कर्ज चुकाने और अन्य पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में भी इसका उपयोग किया जाएगा।

First Published - August 24, 2023 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट