2025 भारतीय IPO बाजार के लिए एक और शानदार साल साबित हो सकता है। 2024 में मिली मजबूती के बाद, बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस रफ्तार में और तेजी आएगी। यह निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर में निवेश के कई मौके देगा।
2024 में कुल 96 मेन बोर्ड IPO और 241 SME ने मिलकर 1.71 लाख करोड़ रुपये जुटाए। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, यह साल प्राइमरी मार्केट निवेशकों के लिए बेहद खास रहा।
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के डायरेक्टर और CEO अजय गर्ग का कहना है कि यह भारत के प्राइमरी मार्केट की ग्रोथ और निवेशकों की रिस्क उठाने की क्षमता बढ़ने का संकेत है। उन्होंने कहा कि सेबी के SME IPO में क्वालिटी पर फोकस और नए नियम निवेशकों के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद माहौल बनाएंगे।
FPI की दिलचस्पी IPO में
2024 में जहां विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सेकेंडरी बाजार से पैसा निकाला, वहीं उन्होंने IPO बाजार में 1.03 लाख करोड़ रुपये निवेश किए। अजय गर्ग ने कहा कि सही कीमत और वाजिब वैल्यूएशन के चलते FPI का रुझान IPO की ओर रहा। 2025 में गर्ग को उम्मीद है कि IPO बाजार में नई तकनीकों वाले सेक्टर, जैसे क्विक कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), और ऑटो-टेक से ज्यादा IPO आएंगे।
24 कंपनियों को सेबी की मंजूरी, 62 और कतार में
अभी तक 24 कंपनियों को सेबी से IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, 62 कंपनियों ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है और वे मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इन कंपनियों से कुल 1.54 लाख करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
सेबी से मंजूरी पाने वाली प्रमुख कंपनियों में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL), ईकॉम एक्सप्रेस, SK फाइनेंस, अवांस फाइनेंशियल सर्विसेज, और मंजुश्री टेक्नोपार्क शामिल हैं।
वहीं, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज, डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, कंटिन्युअम ग्रीन एनर्जी, एथर एनर्जी, JSW सीमेंट, और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं।
IPO में भारत का दबदबा
मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा कि भारत IPO गतिविधियों में अमेरिका और यूरोप को पीछे छोड़कर ग्लोबल लीडर बन गया है। तापसे का मानना है कि 2024 में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन डिमांड, लिस्टिंग पर शानदार रिटर्न और बढ़ते रिटेल निवेशकों के कारण 2025 में IPO को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। NSE की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 35 लाख नए रिटेल निवेशक जुड़े, जिससे कुल निवेशकों की संख्या नवंबर तक 10.85 करोड़ हो गई।
2025 का IPO बाजार
तापसे का कहना है कि 2025 में IPO बाजार निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर्स में अवसर देगा। उन्होंने कहा, “रिटेल और बड़े निवेशकों का उत्साह दिखाता है कि भारतीय बाजार देशी और विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण बना रहेगा। यह भारत की आर्थिक तरक्की को और मजबूती देगा।”