facebookmetapixel
एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 2 बजे तक 36% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचाOpenAI का तोहफा! ChatGPT Go अब भारत में 1 साल तक के लिए फ्री, जानें कैसे उठाएं फायदा

Investors’ wealth: शेयर बाजार में निवेशकों की लुटिया डूबी, 5 दिन में लगी 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत

Stock Market Crash: बीएसई सेंसेक्स 1176 अंक की भारी गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी50 भी 364.20 अंक फिसलकर बंद हुआ।

Last Updated- December 20, 2024 | 8:13 PM IST
Gensol Engineering share price

Investors’ wealth: भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है। इन पांच दिनों में निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए है। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स 1176 अंक की भारी गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी50 भी 364.20 अंक फिसलकर बंद हुआ।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap घटकर 441 लाख करोड़ पर आया

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच आज निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। पांच दिनों की लगातार गिरावट के बाद BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (MCap) घटकर 441 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई सेंसेक्स के 1,045 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, 2,950 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज 229 शेयरों ने अपना 52 सप्ताह का हाई बनाया। वहीं, 68 शेयर फिसलकर 52 सप्ताह के लो पर आ गए। इनमें रिलायंस का नाम प्रमुख है।

Reliance का शेयर 52-सप्ताह के लो पर, MCap 85,525 करोड़ रुपये घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 1.7% टूटकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,210.15 रुपये पर पहुंच गए। एक हफ्ते में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी (मार्केट कैप के आधार पर) के शेयरों की कीमत में 5% की गिरावट आई है। इस तरह से देखें तो RIL के शेयर अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 25% नीचे आ चुके हैं। 8 जुलाई 2024 को इस दिग्गज कंपनी के शेयर 1608.95 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे।

कारोबार के अंत में रिलायंस के शेयर 2% टूटकर 1206 रुपये के भाव पर बंद हुए। RIL का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस हफ्ते 85,525 करोड़ रुपये कम हुआ है।

Also read: RIL के शेयर धड़ाम! 52-सप्ताह के निचले स्तर पर, एक हफ्ते में 5% तक की गिरावट के पीछे क्या है वजह

इस सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी 5% टूटे

आज की गिरावट के साथ, सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। इन पांच मे से तीन ट्रेडिंग सेंशन में 1,000 अंक से ज्यादा की गिरावट आई। 5 दिन पहले, 13 दिसंबर को सेंसेक्स 82,133 पर बंद हुआ था। आज सेंसक्स 78042 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ही तरह, निफ्टी में भी सप्ताह के दौरान 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। 5 दिन पहले निफ्टी, 13 दिसंबर को 24768 पर था। आज निफ्टी 23,537 पर बंद हुआ।

हफ्ते के आखिकी ट्रेडिंग सेंशन में 30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स 1176.46 अंक या 1.49 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 78,041.59 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 77,874.59 और 79,587.15 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 364.20 अंक या 1.52% प्रतिशत टूटकर 23,587.50 पर बंद हुआ। निफ्टी50 में आज 23,537.35 और 24,065.80 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published - December 20, 2024 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट