facebookmetapixel
Explainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाव

2022 में हर तीसरे आईपीओ में निवेशकों को घाटा

Last Updated- December 11, 2022 | 6:35 PM IST

इस साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ने खासी तादाद में खुदरा निवेशकों को शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया। हालांकि आईपीओ में आवेदन करने वालों ने इस साल हर तीसरे आईपीओ में नुकसान उठाया। यह ऐसी प्रवृत्ति है, जो शेयर बिक्री को लेकर अवधारणा पर चोट पहुंचा सकता है, जो साल की बाकी अवधि में बाजार में पेश होंगे।
इस साल शेयर बाजार में सूचीबद्ध 14 कंपनियों मेंं से पांच अपनी-अपनी इश्यू प्राइस के मुकाबले नीचे बंद हुए। यह प्रवृत्ति पिछले साल की समान अवधि से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। साल 2021 के पहले पांच महीने में सूचीबद्ध 16 कंपनियोंं से पांच के शेयर सूचीबद्धता के दिन नकारात्मक रहे थे। हालांकि नई सूचीबद्ध 14 फर्मों के शेयरों का औसत सूचीबद्धता लाभ इस साल पिछले साल सूचीबद्ध 16 शेयरों में मिले 25 फीसदी लाभ के मुकाबले 8 फीसदी नीचे रहा है।
निवेश बैंकरों ने कहा कि इस साल द्वितीयक बाजारों में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली का आईपीओ सबस्क्रिप्शन व सूचीबद्धता के दिन के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। बेंचमार्क निफ्टी में इस साल काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है और इसमें 15 फीसदी से ज्यादा की घटबढ़ देखने को मिली है। अभी यह इंडेक्स इस साल अब तक के आधार पर 5.5 फीसदी नीचे है।
एक निवेश बैंकर ने कहा, आईपीओ बाजार के अच्छे प्रदर्शन के लिए आपको स्थिर द्वितीयक बाजार चाहिए होता है। यह जरूरी नहीं है कि बाजार में तेजी हो लेकिन बहुत ज्यादा उतारचढ़ाव आईपीओ की प्राइसिंग व मूल्यांकन पर असर डालता है। मोटे तौर पर आईपीओ की कीमत सूचीबद्ध समकक्ष कंपनियों से जुड़ी होती है। लेकिन सूचीबद्ध कंपनियों के मूल्यांकन में अगर बहुत ज्यादा घटबढ़ होती है तो शेयर बाजार मेंं सूचीबद्ध होने वाली नई कंपनियोंं के लिए यह चुनौती बन जाता है।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि बाजार में एफपीआई की भागीदारी में कमी इस साल सूचीबद्धता में कमजोरी यानी सुस्ती की मुख्य वजह है। इस साल अब तक के आधार पर एफपीआई ने 1.7 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।
एक अन्य निवेश बैंकर ने कहा, एफपीआई की तरफ से आईपीओ आवेदन में काफी कमी आई है, जो देसी संस्थानों मसलन म्युचुअल फंडों को इस कमी की भरपाई के लिए बाध्य कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप शेयर बाजार में सूचीबद्धता के बाद होने वाली खरीदारी नहीं देखने को मिल रही है। अच्छे आईपीओ बाजार के लिए आपको हर श्रेणी के निवेशकों की भागीदारी की दरकार होती है।

First Published - May 31, 2022 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट