facebookmetapixel
रिकॉर्ड गिरावट के बाद भी क्यों नहीं लौट रही रुपये में मजबूती?Gujarat Kidney IPO: ₹250 करोड़ का इश्यू खुलने को तैयार, प्राइस बैंड ₹108–114; निवेश से पहले जानें जरुरी डिटेल्सट्रंप ने सीरिया और साउथ सूडान समेत 5 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंधICICI Prudential AMC IPO allotment: आज फाइनल होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें कितने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंगPark Medi World IPO ने निवेशकों को किया निराश, शेयर 4% डिस्काउंट पर लिस्ट; GMP अनुमान से चूकाIT शेयर अभी सस्ते, AI की रिकवरी से आ सकता है बड़ा उछाल; मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 4 स्टॉक्सइंडिगो संकट ने हिलाया विमानन क्षेत्र, भारत के विमानन क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की बहसNephrocare Health IPO की बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 7% प्रीमियम के साथ ₹491 पर लिस्ट शेयरGold, Silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना के भी भाव बढ़ेकलंबोली दौरे में क्या दिखा? पाइप कारोबार पर नुवामा की रिपोर्ट, जानें किस कंपनी को हो रहा ज्यादा फायदा

लंबी अव​धि की ​इ​क्विटी पर ध्यान दे रहे निवेशक: सीईओ, बंधन म्युचुअल फंड

आईडीएफसी एमएफ अ​धिग्रहण और रीब्रांडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बंधन म्युचुअल फंड पारंपरिक रूप से मौजूदगी बढ़ाकर और तकनीकी दक्षता पर ध्यान केंद्रित कर वृद्धि की रफ्तार तेज करने पर जोर देगा। परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनी (AMC) के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) विशाल कपूर ने अ​भिषेक कुमार के साथ साक्षात्कार में इस बारे में विस्तार से बातचीत की। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश:

Last Updated- March 24, 2023 | 9:12 PM IST
Mature investors now look at equities for long run: Bandhan MF chief

आईडीएफसी से बंधन में तब्दील होने तक की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब कौन से मुख्य क्षेत्रों पर आपका ध्यान रहेगा?

हमारे पास जो नया ब्रांड और शेयरधारिता है, उससे टीम को हमारे प्रयासों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिल सकती है। हम उन विकास क्षेत्रों में ज्यादा निवेश के लिए शेयरधारकों से प्रतिबद्धता देख रहे हैं, जिनमें नए बाजारों तक विस्तार और मौजूदा में अपनी मौजूदगी बढ़ाना मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा, वितरण और नए उत्पाद विचारों के लिए टेक्नोलॉजी और दक्षता पर ध्यान बढ़ाने की भी योजना है। हमने उन फंड प्रबंधकों और विश्लेषकों पर ज्यादा ध्यान देने की योजना बनाई है।

बंधन बैंक पहले से ही मजबूत नेटवर्क से संपन्न है। क्या बंधन एमएफ की प्रत्यक्ष रूप से पहुंच वाकई जरूरी थी?

बंधन बैंक अन्य बैंकिंग चैनलों की तरह वितरण के लिए एक मुख्य माध्यम है। एमएफ शाखाएं अभी भी स्थानीय बिक्री और सेवा के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई हैं।

इ​क्विटी टीम के पास अब मनीष गुनवानी के रूप में नया प्रमुख है। क्या योजना के प्रदर्शन को मजबूत बनाने के लिए फंड प्रबंधन प्रक्रिया में कोई बदलाव किया गया है?

इ​क्विटी फंड प्रबंधन में, प्रक्रियाएं बेहद महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। हरेक बाजार उतार-चढ़ाव में सीखने को मिलता है। इस संदर्भ में मनीष की दक्षता और अनुभव महत्वपूर्ण है।

बाजार ने पिछले 18 महीने से कोई प्रतिफल नहीं दिया है। ऐसे में क्या इ​क्विटी फंडों में पूंजी आक​र्षित करना कठिन हो गया है?

हालात वास्तव में विपरीत हैं। निवेशकों ने इ​क्विटी फंडों में लगातार ज्यादा पूंजी निवेश कर इस अव​धि के दौरान अपने धैर्य का परिचय दिया है। ऐसा इससे पहले के उतार-चढ़ाव वाले बाजार दौर में देखने को नहीं मिले थे। यदि आप पिछले साल के एसआईपी आंकड़े पर नजर डालें तो पता चलता है कि मासिक संग्रह लगातार बढ़ा है। फरवरी में भी, जब बाजार में उतार-चढ़ाव था, निवेशकों ने इ​क्विटी फंडों में 15,700 करोड़ रुपये लगाए। निवेशकों ने इ​क्विटी फंडों को दीर्घाव​धि निवेश योजना के तौर पर देखना शुरू किया है।

प्रतिफल में सुधार के बावजूद डेट फंडों से लगातार निकासी देखी जा रही है। इनमें निवेश प्रवाह कब से शुरू होने के आसार हैं?

ऊंची मुद्रास्फीति और कम ब्याज दरों की वजह से कोविड-19 महामारी के बाद डेट फंडों से पूंजी निकासी हुई। दर वृद्धि की संभावना और उसके बाद होने वाले संभावित नुकसान से निवेशकों में आशंका बढ़ी है। इससे निवेशक डेट फंडों से दूर रहने के लिए बाध्य हुए हैं। अब बाजार में यह विश्वास बढ़ा है कि दर वृद्धि का दौर काफी हद तक पीछे छूट चुका है और निवेशक फिर से डेट में पैसा लगा सकते हैं।

वै​क​​ल्पिक निवेश फंडों (AIF) और पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (PMS) को लेकर आपकी क्या योजनाएं हैं?

हमारे पास इन दोनों के लिए लाइसेंस है। हम सिर्फ एक PMS रणनीति पर ध्यान देते हैं और आगामी वर्षों में कुछ और शामिल करने की योजना है। अन्य योजना गिफ्ट सिटी में मौजूदगी कायम करने की है जिससे हमें विदेशी निवेशकों को सेवाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

First Published - March 24, 2023 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट