महामारी और इसके कारण हुए लॉकडाउन के बावजूद कई निवेशकों ने इक्विटी फंडोंं में निवेश बढ़ाया। कैफेम्युचुअल के मूड ऑफ द म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर सर्वेक्षण के मुताबिक, 38 फीसदी म्युचुअल फंड वितरकों ने कहा कि उनके क्लाइंटों ने मार्च 2020 के बाद से इक्विटी फंडोंं ने निवेश बढ़ाया। सिर्फ 16 फीसदी वितरकों ने कहा कि उनके क्लाइंटों ने कोविड महामारी के प्रसार के बाद जोखिम से दूरी बना ली। इसके अलावा 46 फीसदी ने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में किसी तरह का बदलाव शामिल नहीं किया। इस सर्वेक्षण में म्युचुअल फंड वितरकों औ्र पंजीकृत निवेश सलाहकारों समेत 361 फाइनैंशियल इंटरमीडियरीज ने हिस्सा लिया।
फ्लेक्सी-कैप फंड अभी निवेशकों का पसंदीदा फंड है और 43 फीसदी प्रत्युत्तरदाताओं ने कहा कि इन योजनाओं की सबसे ज्यादा मांग है, जिसके बाद मिड व स्मॉलकैप और लार्ज व मिडकैप का स्थान है।
सर्वेक्षण के मुताबिक, शॉर्ट ड्यूरेशन फंडों की मांग डेट श्रेणी में सबसे ज्यादा है, जिसके बाद बैंकिंग व पीएसयू फंडों और कॉरपोरेट बॉन्ड फंड का स्थान है। इमर्जिंग फंडों की श्रेणी भी लोकप्रिय हुई है, जिसमें बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और इंटरनैशनल फंड (39 फीसदी) शामिल हैं।