facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Investor Alert: बोनस, डिविडेंड या राइट्स इश्यू चाहिए? तो आज ही खरीदें ये 16 धांसू शेयर, कल से जा रहे एक्स डेट पर

कल एक्स-डेट से पहले खरीदें ये 16 शेयर, नहीं तो होगा नुकसान

Last Updated- May 29, 2025 | 11:31 AM IST
Ex Date

शेयर बाजार में निवेश करने वालों को आज यानी 29 मई 2025 को कुछ खास शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एंजल वन समेत कुल 16 कंपनियों के शेयर कल 30 मई को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। यानी आज जो निवेशक इन शेयरों को खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड या अन्य लाभ मिलेगा, लेकिन कल से नया खरीदार इसका हकदार नहीं होगा।

फाइनल डिविडेंड की घोषणा करने वाली कंपनियां

बीएसई के अनुसार, कई कंपनियों ने अपने फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। एंजल वन ने ₹26 प्रति शेयर, बजाज फाइनेंस ने ₹44 प्रति शेयर और इंफोसिस ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। ये डिविडेंड सिर्फ उन निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने 30 मई से पहले शेयर खरीदे हों।

यह भी पढ़ें…3-4 हफ्तों में तगड़ा मुनाफा देगा ये Pharma Stock! ब्रोकरेज ने कहा- BUY करो, ₹1,010 तक जा सकता है भाव

इसके अलावा, कुछ और कंपनियों ने भी फाइनल डिविडेंड घोषित किया है:

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा: ₹42 प्रति शेयर

होम फर्स्ट फाइनेंस: ₹3.70 प्रति शेयर

पोन्नी शुगर (इरोड): ₹3 प्रति शेयर

यूनो मिंडा: ₹1.50 प्रति शेयर

इंटरिम डिविडेंड भी मिलेगा कुछ कंपनियों में

कुछ कंपनियों ने फाइनल नहीं, बल्कि इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इनमें शामिल हैं:

अदवानी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स: ₹0.90 प्रति शेयर

कैपलिन पॉइंट लैब्स: ₹42 प्रति शेयर

जागरण प्रकाशन: ₹6 प्रति शेयर

ज्यूपिटर वैगन्स: ₹1 प्रति शेयर

मेघना इन्फ्राकॉन: ₹0.10 प्रति शेयर

एस चंद एंड कंपनी: ₹4 प्रति शेयर

विम्टा लैब्स: ₹2 प्रति शेयर

बोनस शेयर जारी करेगी उजास एनर्जी

डिविडेंड के अलावा, उजास एनर्जी भी चर्चा में रहेगी क्योंकि कंपनी ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी 25 शेयरों पर 17 बोनस शेयर देगी। यानी अगर किसी के पास 25 शेयर हैं तो उसे 17 और मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी 30 मई ही तय की गई है।

भारत भूषण फाइनेंस ने राइट्स इश्यू का किया ऐलान

भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ₹10 के फेस वैल्यू वाले 33,80,400 शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल वैल्यू ₹3.38 करोड़ होगी। इसका रेशियो 1:1 रखा गया है, यानी जिनके पास एक शेयर है, उन्हें एक और शेयर खरीदने का अधिकार मिलेगा।

क्या होता है एक्स-डेट?

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई स्टॉक बिना डिविडेंड, बोनस या राइट्स के ट्रेड करता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप उस तारीख को या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको कंपनी के ये फायदे नहीं मिलते। इन फायदों के लिए शेयर आपको रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना जरूरी होता है।

First Published - May 29, 2025 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट