शेयर बाजार में निवेश करने वालों को आज यानी 29 मई 2025 को कुछ खास शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एंजल वन समेत कुल 16 कंपनियों के शेयर कल 30 मई को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। यानी आज जो निवेशक इन शेयरों को खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड या अन्य लाभ मिलेगा, लेकिन कल से नया खरीदार इसका हकदार नहीं होगा।
बीएसई के अनुसार, कई कंपनियों ने अपने फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। एंजल वन ने ₹26 प्रति शेयर, बजाज फाइनेंस ने ₹44 प्रति शेयर और इंफोसिस ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। ये डिविडेंड सिर्फ उन निवेशकों को मिलेगा जिन्होंने 30 मई से पहले शेयर खरीदे हों।
यह भी पढ़ें…3-4 हफ्तों में तगड़ा मुनाफा देगा ये Pharma Stock! ब्रोकरेज ने कहा- BUY करो, ₹1,010 तक जा सकता है भाव
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा: ₹42 प्रति शेयर
होम फर्स्ट फाइनेंस: ₹3.70 प्रति शेयर
पोन्नी शुगर (इरोड): ₹3 प्रति शेयर
यूनो मिंडा: ₹1.50 प्रति शेयर
इंटरिम डिविडेंड भी मिलेगा कुछ कंपनियों में
कुछ कंपनियों ने फाइनल नहीं, बल्कि इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इनमें शामिल हैं:
अदवानी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स: ₹0.90 प्रति शेयर
कैपलिन पॉइंट लैब्स: ₹42 प्रति शेयर
जागरण प्रकाशन: ₹6 प्रति शेयर
ज्यूपिटर वैगन्स: ₹1 प्रति शेयर
मेघना इन्फ्राकॉन: ₹0.10 प्रति शेयर
एस चंद एंड कंपनी: ₹4 प्रति शेयर
विम्टा लैब्स: ₹2 प्रति शेयर
डिविडेंड के अलावा, उजास एनर्जी भी चर्चा में रहेगी क्योंकि कंपनी ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी 25 शेयरों पर 17 बोनस शेयर देगी। यानी अगर किसी के पास 25 शेयर हैं तो उसे 17 और मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी 30 मई ही तय की गई है।
भारत भूषण फाइनेंस एंड कमोडिटी ब्रोकर्स ने राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ₹10 के फेस वैल्यू वाले 33,80,400 शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल वैल्यू ₹3.38 करोड़ होगी। इसका रेशियो 1:1 रखा गया है, यानी जिनके पास एक शेयर है, उन्हें एक और शेयर खरीदने का अधिकार मिलेगा।
एक्स-डेट वह तारीख होती है जब कोई स्टॉक बिना डिविडेंड, बोनस या राइट्स के ट्रेड करता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप उस तारीख को या उसके बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको कंपनी के ये फायदे नहीं मिलते। इन फायदों के लिए शेयर आपको रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदना जरूरी होता है।