facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

गोल्ड ईटीएफ में इन्वेस्टमेंट बीते वित्त वर्ष में 74 प्रतिशत घटी

Last Updated- April 17, 2023 | 7:03 PM IST
ETF

सोने के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश बीते वित्त वर्ष में 74 प्रतिशत घटकर 653 करोड़ रुपये रह गया। यह इस परिसंपत्ति खंड में मुनाफा वसूली होने और ईटीएफ के बजाय शेयर में निवेश को प्राथमिकता देने से हुआ है। भारतीय म्यूचुअल फंड संगठन (amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।

हालांकि वित्त वर्ष 2022-23 में गोल्ड ईटीएफ का परिसंपत्ति आधार और निवेशकों के खातों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकतर निवेशक अन्य परिसंपत्ति खंडों पर अब भी इक्विटी-आधारित म्यूचुअल फंडों को ही तरजीह दे रहे हैं।

मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में इस खंड में शुद्ध प्रवाह दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। इसके साथ ही निवेशकों ने सोने में किए गए अपने निवेश को भुनाकर उसे अन्य परिसंपत्ति में लगाया।

एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 14 गोल्ड ईटीएफ में 653 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जबकि एक साल पहले यह राशि 2,541 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2019-20 में गोल्ड ईटीएफ में 1,614 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। उससे पहले लगातार कई वर्षों तक गोल्ड ईटीएफ से निकासी का सिलसिला जारी रहा था।

वित्त वर्ष 2018-19 में 412 करोड़ रुपये, 2017-18 में 835 करोड़ रुपये और 2016-17 में 775 करोड़ रुपये की निकासी गोल्ड ईटीएफ से हुई थी। हालांकि पिछले तीन वर्षों में गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है लेकिन 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में खुदरा निवेशकों ने इसके बजाय शेयर बाजारों में पैसे लगाने को अधिक पसंद किया।

मॉर्निंगस्टार इंडिया की वरिष्ठ विश्लेषक एवं शोध प्रबंधक कविता कृष्णन ने कहा कि इक्विटी को अधिक पसंद करने और घरेलू निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा मजबूत होने से गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा है। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने का भी असर पड़ा है।

First Published - April 17, 2023 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट