facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

IndusInd Bank: डेरिवेटिव घाटे की वजह से इंडसइंड बैंक की उधारी लागत बढ़ी

सोमवार को इंडसइंड बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि जमा पत्र जारी करके 11,000 करोड़ रुपये जुटाए

Last Updated- March 18, 2025 | 10:17 PM IST
IndusInd Bank

डेरिवेटिव नुकसान और क्रेडिट असेसमेंट डाउनग्रेड की आशंकाओं के बीच इंडसइंड बैंक की उधारी लागत एक सप्ताह में 15 आधार अंक तक बढ़ गई। सोमवार को इंडसइंड बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधियों के जमा पत्र (सीडी) जारी करके 11,000 करोड़ रुपये जुटाए जिनकी कूपन दरें 7.80 प्रतिशत से 7.90 प्रतिशत के बीच थीं। इसमें 7.9 फीसदी की दर से 12 महीने के सीडी के जरिए जुटाए गए 2000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) के आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते बैंक की ओर से अपने सीडी पर पेश दरों की तुलना में यह 15 आधार अंक की वृद्धि है। बैंक ने 10 मार्च को 7.75 फीसदी की कूपन दर से 12 महीने के सीडी जारी कर 1,890 करोड़ रुपये जुटाए थे।

दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों की ओर से जारी सीडी पर दरें पूर्ववर्ती सप्ताह के मुकाबले अपरिवर्तित बनी रहीं। इंडियन बैंक ने 7.57 फीसदी की दर पर 12 महीने की परिपक्वता वाले सीडी जारी किए जबकि पिछले सप्ताह यह दर 7.61 फीसदी थी।

सीसीआईएल के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को इंडसइंड बैंक की ओर से सीडी के माध्यम से जुटाई गई धनराशि उसी दिन सभी बैंकों की तरफ से जारी कुल 27,140 करोड़ रुपये के सीडी से 40 प्रतिशत से अधिक थी। बैंक द्वारा जमा पत्रों के जरिये पैसा जुटाने पर ऐसे समय में जोर दिया जा रहा है जब वह अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत बनाने की दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है। 9 मार्च, 2025 तक बैंक का तरलता कवरेज अनुपात (एलसीआर) 113 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि दिसंबर के अंत में यह 118 प्रतिशत था। एलसीआर 100 प्रतिशत की नियामकीय जरूरत से ऊपर रहा।

जमाओं की लागत बढ़ने से चालू तिमाही में बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) पर दबाव बढ़ गया। बैंक का एनआईएम चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के 4.25 फीसदी से घटकर दूसरी तिमाही में 4.08 फीसदी और तीसरी में 3.93 फीसदी रहा है। बर्न्सटीन की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘थोक जमाओं पर अत्यधिक निर्भरता के कारण बैंक को जमा राशि की तेज निकासी का खतरा है, जो लेखांकन समस्याओं की आशंका के कारण गहरा सकती है।’
शनिवार को आरबीआई ने एक बयान जारी कर जमाकर्ताओं से अपील की थी कि बैंक पर अटकलबाजी वाली रिपोर्टों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।

First Published - March 18, 2025 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट