facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

ब्रोकरेज की ‘BUY’ रेटिंग के बाद इंडिगो के शेयरों में उछाल, जानें क्या है नया टारगेट

यह तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल द्वारा शेयर की रेटिंग को 'सेल' से बढ़ाकर 'बाय' करने के बाद आई।

Last Updated- December 24, 2024 | 8:27 PM IST
IndiGO

इंटरग्लोब एविएशन की इंडिगो के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 4.17% तक चढ़कर 4,667.90 रुपये के हाई पर पहुंच गए। आज बाजार बंद होने तक इंडिगो का शेयर 3.70% बढ़कर 4,604.35 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि बीएसई सेंसेक्स -0.09% घटकर 78,472.87 के स्तर पर था।

यह तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल द्वारा शेयर की रेटिंग को ‘सेल’ से बढ़ाकर ‘बाय’ करने के बाद आई। एलारा कैपिटल ने इंडिगो के शेयर का लक्ष्य टार्गेट 3,847 रुपये से बढ़ाकर 5,309 रुपये कर दिया, जो 21% की संभावित बढ़त है।

एलारा कैपिटल के विश्लेषक गगन दीक्षित ने कहा कि FY25-FY27 के लिए इंडिगो की आय के अनुमानों को संशोधित किया गया है। FY27 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) में 15% वृद्धि के साथ टार्गेट प्राइस को 5,309 रुपये तक बढ़ाया गया है।

मजबूत मांग और एयरपोर्ट विस्तार से ग्रोथ

एलारा कैपिटल ने बताया कि भारत के बड़े हवाईअड्डों पर क्षमता बढ़ने और प्रतिस्पर्धी कंपनियों की सीमित क्षमता से इंडिगो को आगे बढ़ने के अच्छे मौके मिले हैं। FY25 की पहली छमाही में हवाईअड्डों का औसत उपयोग 90% था। नए हवाईअड्डों और रनवे विस्तार से FY28 तक हर साल 12% की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

बड़े ऑर्डर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हिस्सेदारी

इंडिगो के बड़े विमान ऑर्डर और एयरक्राफ्ट बढ़ाने की क्षमता से कंपनी को बाजार में फायदा हो सकता है। कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही तक विमान की ग्राउंड संख्या को 60 से घटाकर 40 तक लाने की योजना बनाई है।

2024 में अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक कुल ट्रैफिक का 20% था, और FY28 तक इसमें हर साल 12% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारतीय एयरलाइंस, खासतौर पर इंडिगो, अंतरराष्ट्रीय स्लॉट्स का अच्छा इस्तेमाल करके 14% तक की ज्यादा बढ़ोतरी हासिल कर सकती हैं।

तेल की कीमत और अन्य जोखिम

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में 90 डॉलर प्रति बैरल से अधिक की वृद्धि और विमान संचालन में देरी कंपनी के प्रदर्शन के लिए जोखिम बन सकते हैं।

भविष्य की संभावनाएं

रेलवे एसी यात्री जो 12 घंटे से अधिक की यात्रा करते हैं, धीरे-धीरे लंबी दूरी की हवाई यात्रा की ओर रुख कर सकते हैं। यह रुझान भविष्य में भारत में हवाई यात्रा की मांग को दोगुना कर सकता है, बशर्ते इंडस्ट्री अपनी क्षमता बढ़ाती रहे। इंडिगो के लिए यह सकारात्मक बदलाव न केवल घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कंपनी को मजबूत स्थिति में ला सकता है।

First Published - December 24, 2024 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट