facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान विमानन कंपनी बनी IndiGo, MCap 17.605 अरब डॉलर पर पहुंचा

MCap के लिहाज से दुनिया की दो अग्रणी विमानन कंपनी हैं डेल्टा एयरलाइंस और रयानएयर। दुनिया की 10 अग्रणी विमानन कंपनियों में IndiGo एकमात्र भारतीय कंपनी है।

Last Updated- April 10, 2024 | 9:49 PM IST
indigo

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो बुधवार को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से साउथवेस्ट एयरलाइंस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इंडिगो के शेयर की कीमत बुधवार को 4.73 फीसदी उछलकर 3,806 रुपये पर पहुंच गई। इस तरह से कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 17.605 अरब डॉलर हो गया, जो साउथवेस्ट के एमकैप 17.333 अरब डॉलर से ज्यादा है।

एमकैप के लिहाज से दुनिया की दो अग्रणी विमानन कंपनी हैं डेल्टा एयरलाइंस (30.442 अरब डॉलर) और रयानएयर (26.942 अरब डॉलर)। दुनिया की 10 अग्रणी विमानन कंपनियों में इंडिगो एकमात्र भारतीय कंपनी है।

सिरियम के आंकड़े के मुताबिक, इंडिगो अभी हर हफ्ते 14,014 उड़ानों का परिचालन करती है। यह पिछले साल अप्रैल में परिचालित उड़ानों से 11.2 फीसदी ज्यादा है।

विमानों के लिए दुनिया के दो सबसे बड़े ऑर्डर इंडिगो व एयर इंडिया ने पिछले साल दिए हैं। जून 2023 में इंडिगो ने 500 ए 320 नियो फैमिली के विमानों का ऑर्डर एयरबस को दिया था। फरवरी 2023 में एयर इंडिया समूह ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया, जिसमें 250 एयरबस को और 220 बोइंग को दिया गया है।

फरवरी में एयरबस के प्रमुख (कस्टमर अकाउंट – भारत व दक्षिण एशिया) एडवर्ड डेलाए ने कहा था कि अगले 15 साल में भारत दुनिया के विमानन के केंद्र में पहुंच सकता है क्योंकि मांग, क्षमता और प्रोफेशनलों के जरिये परिचालित विमानन कंपनियां इस देश में हैं। उन्होंने कहा, भारत के करीब 800 वाणिज्यिक विमान आसमान में परिचालित हो रहे हैं और इनमें से ज्यादातर यूरोपीय विमान निर्माता एयरबस के हैं।

First Published - April 10, 2024 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट