facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

भारत से 1.8 अरब डॉलर की निकासी, विदेशी निवेशक चीन-हॉन्गकॉन्ग की ओर शिफ्ट; ट्रंप टैरिफ का बड़ा असर

विदेशी निवेशक भारत से पूंजी निकाल रहे हैं और चीन व हॉन्गकॉन्ग में पैसा लगा रहे हैं, जिससे उभरते बाजारों में निवेश का संतुलन तेजी से बदल रहा है।

Last Updated- August 23, 2025 | 4:45 PM IST
Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ग्लोबल इनवेस्टर्स का भारत के प्रति रुझान पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से बदला है। भारत केंद्रित इक्विटी फंड्स से निवेशक भारी मात्रा में पैसा निकाल रहे हैं, जबकि चीन और हॉन्गकॉन्ग के फंड्स में निवेश बढ़ रहा है। Elara Capital की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार हफ्तों में भारत केंद्रित फंड्स से 1.8 अरब डॉलर की निकासी हुई है, जो जनवरी के बाद सबसे बड़ी निकासी है। दूसरी ओर, चीन के फंड्स में 3 अरब डॉलर और हॉन्गकॉन्ग के फंड्स में 4.5 अरब डॉलर का निवेश आया है। यह बदलाव उभरते बाजारों (इमर्जिंग मार्केट्स) में निवेश के रुझान में बड़ा उलटफेर है, जो 2023 से 2024 तक भारत के पक्ष में था।

रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव अक्टूबर 2024 में डॉनल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद शुरू हुआ। तब से भारत से 3.7 अरब डॉलर की निकासी हो चुकी है, जबकि चीन में 5.4 अरब डॉलर का निवेश आया है। यह स्थिति मार्च 2024 से सितंबर 2024 के बीच की तस्वीर से बिल्कुल उलट है, जब भारत में 29 अरब डॉलर का निवेश आया था और चीन से 26 अरब डॉलर की निकासी हुई थी।

Also Read: रिटेल निवेशकों का हाई रिस्क फंड्स पर भरोसा बरकरार, HNIs का सेफ ऑप्शन पर है फोकस

बड़े फंड्स पर भारी दबाव, घरेलू निवेश दे रहा सहारा

Elara Capital की रिपोर्ट में बताया गया कि हाल की 1.8 अरब डॉलर की निकासी में से 1 अरब डॉलर ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स) से और 770 मिलियन डॉलर एक्टिव फंड्स से निकाले गए। अप्रैल में ट्रंप के टैरिफ से जुड़े डर के बाद आए निवेश ज्यादातर ETF में केंद्रित थे, लेकिन अक्टूबर से लॉन्ग-ओनली फंड्स पर लगातार निकासी का दबाव बना हुआ है। बड़े ग्लोबल फंड्स जैसे विजडमट्री, इनवेस्को, श्रोडर, अमुंडी और फ्रैंकलिन इंडिया से भारी बिकवाली देखी गई, खासकर लार्ज-कैप केंद्रित रणनीतियों में। हालांकि, घरेलू फंड्स की मजबूत खरीदारी ने इस बिकवाली के असर को कुछ हद तक कम किया है।

Nomura की एक हालिया रिपोर्ट में भी भारत के प्रति निवेशकों का घटता भरोसा उजागर हुआ है। 45 बड़े इमर्जिंग मार्केट फंड्स के विश्लेषण में पता चला कि जुलाई में भारत में निवेश 110 बेसिस पॉइंट्स (BPS) कम हुआ और 41 फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई। भारत अब MSCI EM इंडेक्स की तुलना में 2.9 फीसदी अंडरवेट है, और 71 फीसदी फंड्स भारत में अंडरवेट हैं, जो जून में 60 फीसदी था। दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और दक्षिण कोरिया में निवेश बढ़ा है, जहां क्रमशः 80 BPS, 70 BPS और 40 BPS की बढ़ोतरी हुई है।

Fund

First Published - August 23, 2025 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट