facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

इन 4 दिग्गज शेयरों में बजा ‘डेथ क्रॉस’ अलार्म! 17.7% तक गिर सकते हैं दाम

Polycab, Voltas, KEI और Lodha के शेयरों में 'Death Cross' पैटर्न, निवेशकों के लिए खतरे की घंटी

Last Updated- February 13, 2025 | 8:02 PM IST
Death Cross

शेयर बाजार के चार बड़े नाम – Polycab India, Voltas, KEI Industries और Macrotech Developers (Lodha)  13 फरवरी 2025, को एक बड़े टेक्निकल अलर्ट में फंस गए हैं। इन शेयरों के चार्ट्स पर ‘Death Cross’ पैटर्न बन गया है, जो आमतौर पर गिरावट का संकेत देता है।

अब सवाल यह है कि ‘Death Cross’ आखिर होता क्या है?

जब किसी स्टॉक का 50-दिन वाला मूविंग एवरेज (DMA) उसके 200-दिन के मूविंग एवरेज के नीचे चला जाता है, तो इसे ‘Death Cross’ कहा जाता है। यह पैटर्न शेयर के कमजोर होने और आगे और गिरने की संभावना दिखाता है।

चलिए, देखते हैं इन शेयरों की मौजूदा हालत और कितना गिरने का खतरा है

Polycab India – 17.7% तक गिर सकता है

अभी की कीमत: ₹5,683
गिरावट का खतरा: 17.7%
सपोर्ट लेवल्स: ₹5,382, ₹5,240, ₹5,150, ₹5,000, ₹4,820
रेजिस्टेंस लेवल्स: ₹5,840, ₹5,910, ₹6,050

पिछले कुछ समय से Polycab India का स्टॉक बुरी तरह पिट रहा है। 2025 की शुरुआत से ही यह 26% तक गिर चुका है, और लगातार लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है। अगर यह ₹6,050 से ऊपर नहीं गया, तो आगे और गिरावट हो सकती है, और ₹4,680 तक भी आ सकता है।

Voltas – 16% तक लुढ़क सकता है

अभी की कीमत: ₹1,285
गिरावट का खतरा: 16%
सपोर्ट लेवल्स: ₹1,200, ₹1,180
रेजिस्टेंस लेवल्स: ₹1,390, ₹1,470

Voltas का हाल भी कुछ खास अच्छा नहीं है

2025 की शुरुआत से ही 36% गिर चुका है और अब सभी बड़े मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। ₹1,180 – ₹1,200 के बीच मजबूत सपोर्ट है, लेकिन अगर यह भी टूट गया, तो स्टॉक ₹1,080 तक लुढ़क सकता है! हालांकि, स्टॉक अभी ओवरसोल्ड ज़ोन में है, तो थोड़ी बहुत रीबाउंडिंग की उम्मीद की जा सकती है।

Macrotech Developers (Lodha) – 13.2% तक गिर सकता है

अभी की कीमत: ₹1,175
गिरावट का खतरा: 13.2%
सपोर्ट लेवल्स: ₹1,180, ₹1,117
रेजिस्टेंस लेवल्स: ₹1,252, ₹1,393

Lodha स्टॉक 20-DMA सपोर्ट ₹1,180 पर अटका हुआ है। अगर यह लेवल टूट गया, तो अगला बड़ा सपोर्ट ₹1,117 पर है। अगर यह भी नहीं बचा, तो ₹1,020 तक फिसलने की पूरी संभावना है! दूसरी तरफ, ₹1,252 (100-DMA) और ₹1,293 (200-DMA) के आसपास इसको तगड़ी रुकावट मिलेगी।

KEI Industries – 9.2% तक लुढ़क सकता है

अभी की कीमत: ₹3,470
गिरावट का खतरा: 9.2%
सपोर्ट लेवल: ₹3,350
रेजिस्टेंस लेवल्स: ₹3,515, ₹3,800

KEI Industries का स्टॉक सिर्फ ‘Death Cross’ में नहीं फंसा, बल्कि डाउनवर्ड ब्रेकआउट भी दे चुका है। अगर यह ₹3,515 से ऊपर नहीं गया, तो गिरावट जारी रहेगी। ₹3,800 से नीचे बना रहा तो स्टॉक ₹3,150 (100-WMA) तक लुढ़क सकता है।

कुल मिलाकर, ‘Death Cross’ पैटर्न बनने का मतलब है कि इन शेयरों में अभी खरीदारी का अच्छा मौका नहीं है। अगर सपोर्ट लेवल्स टूटते हैं, तो और भी गिरावट आ सकती है।

First Published - February 13, 2025 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट