facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Accenture के नतीजों का असर, भारतीय आईटी फर्मों के प्रति उत्साह बढ़ा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर-नवंबर तिमाही में 17.7 अरब डॉलर का राजस्व कमाया।

Last Updated- December 20, 2024 | 10:15 PM IST
Accenture Q3 results

वैश्विक सलाहकार ऐक्सेंचर की पहली तिमाही की आय के आधार पर शुक्रवार को विश्लेषकों ने कहा कि भारत का आईटी उद्योग एक कठिन दौर के बाद अब लगातार आय सुधार के लिए तैयार है। फॉर्च्यून-500 में शामिल कंपनी ऐक्सेंचर का मुख्यालय डबलिन में है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की सितंबर-नवंबर तिमाही में 17.7 अरब डॉलर का राजस्व कमाया। डॉलर के लिहाज से यह सालाना आधार पर 9 प्रतिशत और स्थानीय मुद्रा में 8 प्रतिशत की वृद्धि है।

राजस्व आय लगभग 24 करोड़ डॉलर थी जो कंपनी के ऊपरी अनुमानित दायरे से अधिक है। कंपनी सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष पर अमल करती है। कंपनी के वैश्विक कर्मियों का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा भारत में है। भारतीय आईटी कंपनियां वैश्विक मांग का आकलन करने के लिए ऐक्सेंचर के रुझानों पर नजर रखती हैं।

ऐक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2025 की राजस्व वृद्धि का अपना स्थानीय मुद्रा अनुमान पहले के 3-6 फीसदी से बढ़ाकर 4-7 फीसदी कर दिया है। एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषक लार्जकैप में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और एलटीआईमाइंडट्री पर दांव लगा रहे हैं। मिडकैप में उनके पसंदीदा शेयरों में सोनाटा सॉफ्टवेयर, सायंट, ईक्लर्क्स और बिरलासॉफ्ट शामिल हैं।

ऐक्सेंचर की पहली तिमाही

ऐक्सेंचर के प्रबंधन का कहना है कि पहली तिमाही की राजस्व वृद्धि हेल्थ एवं पब्लिक सर्विसेज व्यवसाय (पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि), उत्पाद (10 प्रतिशत), दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी (7 प्रतिशत), संसाधन (6 प्रतिशत) और वित्तीय सेवाओं (4 प्रतिशत) के कारण हुई।

आउटसोर्सिंग से राजस्व स्थानीय मुद्रा के लिहाज से 11 फीसदी बढ़ा, जिसे टेक्नोलॉजी-प्रबंधित सेवाओं में दो अंक की वृद्धि और परिचालन में मजबूत एक अंक की वृद्धि से मदद मिली। कंसल्टिंग व्यवसाय सालाना आधार पर स्थानीय मुद्रा में 6 फीसदी बढ़ा। अमेरिका (उत्तर अमेरिका और लैटिन अमेरिका समेत) में व्यवसाय स्थानीय मुद्रा में 11 फीसदी बढ़ा जबकि यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में 6 फीसदी और एशिया प्रशांत में 4 फीसदी बढ़ा।

नोमूरा के विश्लेषकों का कहना है, ‘हालांकि डिस्क्रेशनरी मांग में मजबूत सुधार आने में कुछ तिमाहियों का वक्त लग सकता है। लेकिन इसके और खराब होने की संभावना नहीं है। हमें उम्मीद है कि हमारे कवरेज वाले लार्जकैप के लिए राजस्व वृद्धि वित्त वर्ष 2026 में सुधरेगी।’ नोमूरा ने लार्जकैप में इन्फोसिस और विप्रो पर ‘खरीदें’ रेटिंग और एलटीआईमाइंडट्री, एम्फेसिस तथा एलटीटीएस पर ‘घटाएं’ रेटिंग दी है।

ऐक्सेंचर का आउटलुक

ऐक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2025 में परिचालन मार्जिन वृद्धि के लिए अपना अनुमान बरकरार रखा है। कंपनी ने परिचालन मार्जिन 80-110 आधार अंक बढ़कर 15.6-15.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। समायोजित परिचालन मार्जिन 10-30 आधार अंक तक बढ़कर 15.6-15.8 प्रतिशत होने की उम्मीद है। कंपनी को उम्मीद है कि प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण वाले परिवेश और सीमित बजट के बावजूद वित्त वर्ष 2025 में कंसल्टिंग व्यवसाय मध्यम एक अंक में और प्रबंधित सेवाएं मध्य से ऊंचे उक अंक में बढ़ेंगी।

First Published - December 20, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट