अपने वित्तीय बाजार को सुधारने के लिए 600 अरब डॉलर लगाने की चीन की योजना के ऐलान से बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को 5.74 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
हालांकि एनएसई के कैश और वायदा में वॉल्यूम पिछले पांच महीनों में सबसे कम रहे थे जो इस बात का संकेत है कि कारोबारी उतार चढ़ाव भरे इस बाजार में उतरने से कतरा रहे हैं। हालांकि कुछ हिम्मती लोगों जो मान रहे हैं कि कि बाजार में अभी और तेजी आएगी लांग पोजीशन ले रहे हैं।
ऑप्शन में कुछ कारोबारी 2900-3000 के भाव पर अपनी कॉल पोजीशन की शार्ट कवरिंग करते दिखे जबकि कुछ और कारोबारी 3200-3400 के भाव पर कॉल की खरीदारी करते देखे गए। इसके अलावा 3000-3100 के भाव पर ताजा पुट की बिकवाली देखी गई।
इससे संकेत मिलते हैं कि ऑप्शन कारोबारी निफ्टी के 3200 से ऊपर 3400 केलक्ष्य तक जाने की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि पुट के बिकवाल उम्मीद कर रहे हैं कि इंडेक्स को 3100 पर तगड़ा सपोर्ट है और यह 3000 तक आ सकता है।
टेक्निकली 3240 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिलेगा, विश्लेषकों को इस तरह पर रुकावट की या फिर रिवर्सल की उम्मीद है लेकिन 3240 से ऊपर बाजार में और तेजी बनेगी। निफ्टी नवंबर वायदा स्पॉट की तुलना में प्रीमियम पर बंद हुआ है और इसमें वॉल्यूम घटकर 280.1 लाख शेयरों का होने (पांच माह में सबसे कम)के बावजूद 13.6 लाख का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है।