facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

आईसीआईसीआई ने बढ़ाया एफएमपी पर एक्जिट लोड

Last Updated- December 08, 2022 | 3:08 AM IST

आईसीआईसीआई म्युचुअल फंड ने अपनी कुछ फिक्स्ड मेच्योरिटी स्कीमों (एफएमपी) में रिडम्पशन रोकने के लिए उनका एक्जिट लोड बढ़ा दिया है।


अब यह लोड दो फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी किया गया है। यह बदलाव नए निवेशकों पर ही लागू होगा। उद्योग के सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर डेट प्रबंधक आने वाले दिनों में एफएमपी से धन की भारी निकासी से बचने के लिए ऐसा ही कदम उठा सकते हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एमडी और सीईओ निमेश शाह के मुताबिक हमने लंबी अवधि के निवेशकों को ही अपनी स्कीमों में आकर्षित करने के लिए ऐसा किया है और मौजूदा निवेशक इससे सुरक्षित हैं। सेबी के मौजूदा नियमों के मुताबिक फंड हाउस समय से पहले यानी मेच्योरिटी से पहले पैसा निकालने वाले निवेशकों से छह फीसदी से ज्यादा नहीं वसूल सकते।

ज्यादातर फंडों ने एक्जिट लोड दो फीसदी रखा था। बाजार की नियामक भी एफएमपी से इस तरह की निकासी रोकने के लिए कदम उठा रही है। अक्टूबर में फंडों के डेट पोर्टफोलियो से धन की भारी निकासी होने के बाद ही यह कदम उठाया गया है।

अक्टूबर के आखिर में इन फंड हाउसों का एफएमपी स्कीमों में औसत असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 1,27,080 करोड़ था और यह सितंबर से 10,718 करोड़ कम था। म्युचुअल फंडों के कुल एयूएम का 25 फीसदी हिस्सा एफएमपी में ही होता है।

एक अन्य बड़े फंड मैनेजर के मुताबिक एक्जिट लोड काफी ज्यादा रखने से भारी निकासी से होने वाले नुकसान की भरपाई भी हो सकेगी। फंड मैनेजरों के लिए 5 फीसदी का एक्जिट लोड सही है ताकि वह सुनिश्चित कर सकें कि रिडम्पशन की दशा में कुछ पेपर (सेक्योरिटी) डिस्काउंट पर बेचने पर भी उनके मौजूदा निवेशकों को नुकसान न हो। जिन स्कीमों में लोड बढ़ाया गया है वह हैं, सालाना इंटरवल प्लान सीरीज-1, 2, 3 और 4, छमाही इंटरवल प्लान सीरीज-1 और 2 में भी लोड बढ़ा है।

First Published - November 14, 2008 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट