facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Today: कमजोर हुई शेयर बाजार की शुरुआत, लाल निशान में सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: Gift Nifty की बात करें तो, यह सुबह 21,900 के करीब कारोबार करता दिखा। गुरुवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 72,484 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया

Last Updated- December 29, 2023 | 10:28 AM IST
share market
Representative Image

Opening Bell: कमजोर वैश्विक रुझान के बीच आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने 2023 के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत की। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 181 अंक नीचे 72,229 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 50 51 अंक नीचे 21,728 पर ट्रेड करते दिख रहा है।

बाजार पर दबाव IT और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली की वजह से देखने को मिला। आज BPCL 2 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप गेनर है। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.18 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

2023 के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 29 दिसंबर (शुक्रवार) को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं।

Gift Nifty की बात करें तो, यह सुबह 21,900 के करीब कारोबार करता दिखा।

गुरुवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 72,484 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और निफ्टी 50 21,802 पर पहुंच गया।

इस बीच, वैश्विक स्तर पर शेयरों में मिला-जुला रुख रहा क्योंकि निवेशक आखिरी बार 2023 में कारोबार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई और जापानी बेंचमार्क 0.3 प्रतिशत नीचे गिरे, जबकि साउथ कोरिया और चीन के बाजारों में 1.6 प्रतिशत तक का उछाल आया।

रातोंरात, एसएंडपी 500 में 0.04 प्रतिशत की ग्रोथ हुई, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन नैस्डैक कंपोजिट में 0.03 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : छोटे शेयरों में खुदरा निवेशकों की रुचि चिंताजनक, F&O ट्रेडिंग में बढ़ती हिस्सेदारी पर रखनी होगी नजर: RBI

कल कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीसएई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गुरुवार, 28 दिसंबर को नए शिखर पर कारोबार करते देखे गए। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच व्यापक खरीदारी के कारण लगातार पांचवें सत्र में देसी शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, निवेशक जिस तरह से लगातार जोखिम उठा रहे हैं वह भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि का संकेत देती है। इसके अतिरिक्त, अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से विदेशी पूंजी प्रवाह में वृद्धि हुई है और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आई है, जिससे तेजी को और बल मिला।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 371.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 72,410.38 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 72,137.45 और 72,484.34 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 123.95 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,778.70 अंक पर बंद हुआ।

First Published - December 29, 2023 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट