facebookmetapixel
India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भाव

Swiggy IPO allotment: शेयर मिला या नहीं? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; देखें लेटेस्ट GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस

Swiggy ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- November 11, 2024 | 10:27 AM IST
Swiggy IPO listing prediction: Analysts raise caution ahead of market debut एक्सपर्ट्स की चेतावनी! सतर्क रहें निवेशक, फीकी रह सकती है लिस्टिंग

Swiggy IPO allotment today: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी स्विगी आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 6 नवंबर को खुला और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद हुआ। इस इश्यू को कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Swiggy IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस

स्विगी आईपीओ के लिए योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे अधिक बोलियां लगाईं, जिसमें 6.02 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया। इसके बाद खुदरा निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 1.14 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का 10.41 गुना रहा। वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 1.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।

BSE पर ऐसे चेक करे Swiggy IPO अलॉटमेंट स्टेटस

स्विगी के शेयरों का आवंटन आज होने वाला है। एक बार आवंटन फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक BSE, NSE या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • अब ‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ का चयन करें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Swiggy IPO’ चुनें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स दर्ज करें।
  • दिए गए ‘कैप्चा’ को भरें।
  • फिर ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।

Swiggy IPO का GMP और अनुमानित लिस्टिंग प्राइस

स्विगी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इसके पब्लिक ऑफरिंग लॉन्च के बाद से स्थिर बना हुआ है। Investorgain.com के मुताबिक, कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस के ऊपरी बैंड 390 रुपये के मुकाबले लगभग 1 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो 0.26 प्रतिशत का GMP दर्शाता है।

आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, स्विगी के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 391 रुपये प्रति शेयर रह सकती है।

Also read: Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट; Sensex 419 अंक टूटा, Nifty 24,036 पर 

कब होगी Swiggy IPO की लिस्टिंग

स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन फाइनल होने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं दिए गए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत भी मंगलवार को ही होगी। स्विगी के शेयर बुधवार, 13 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

Swiggy IPO भारत का छठा सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू

स्विगी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। स्विगी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।

First Published - November 11, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट