facebookmetapixel
5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरतम्युचुअल फंडों के बदले तुरंत ऋण दे रहीं फिनटेक कंपनियांसीजीएसटी की नई दरें अधिसूचित, 22 सितंबर से होंगी लागू5 साल में ₹10,000 करोड़ के सालाना राजस्व का लक्ष्य: HOABL चेयरपर्सनPM Vishwakarma Scheme: 12 लाख में सिर्फ 27% को मिला ऋण, क्या कारीगरों तक पहुंच रही है मदद?बेंगलूरु की बदहाल सड़कों से तंग आई कंपनियां, BlackBuck ने ऑफिस शिफ्ट करने का लिया फैसला

Holi 2024: अगले सप्ताह शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन होगा काम, होली और गुड फ्राइडे पर बंद रहेगी मार्केट

बीएसई अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 2024 के लिए 14 व्यापारिक छुट्टियां तय हैं। इससे पहले, बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को शिवरात्रि के लिए बंद थे।

Last Updated- March 24, 2024 | 4:17 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार होली के उत्सव के कारण सोमवार, 25 मार्च को कारोबार के लिए बंद रहेगा। आने वाले सप्ताह में बाजार में केवल तीन ट्रेडिंग सेशन में ही कामकाज होगा। बता दें कि शुक्रवार यानी 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवर पर भी एक्सचेंज बंद रहेंगे।

MCX में शाम पांच बजे तक बंद रहेगा कामकाज

सोमवार को देश के सबसे बड़े गैर-कृषि कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में कारोबार सुबह के सत्र के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।

हालांकि, शाम के सेशन के दौरान शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक फिर से शुरू होगा। इस दिन एग्रो कमोडिटी इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स दोनों में भी शुक्रवार को कारोबार बंद रहेगा।

साल 2024 में 14 छुट्टियां

बीएसई अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 2024 के लिए 14 व्यापारिक छुट्टियां तय हैं। इससे पहले, बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को शिवरात्रि के लिए बंद थे।

इक्विटी बाजार अप्रैल में दो बार, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में एक-एक बार और नवंबर में दो बार बंद रहेंगे। 1 नवंबर, शुक्रवार को दिवाली (लक्ष्मी पूजन) मनाई जाएगी और एक्सचेंजों द्वारा मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाद में सूचित किया जाएगा।

शेयर बाज़ार की छुट्टियां 2024

2024 शेयर बाजार अवकाश कार्यक्रम के अनुसार, गुड फ्राइडे मार्च की अंतिम छुट्टी है। अप्रैल 2024 में शेयर बाज़ार में दो छुट्टियां होंगी…11 अप्रैल और 17 अप्रैल को। बता दें कि 11 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के लिए बंद रहेंगे जबकि एनएसई और बीएसई दोनों 17 अप्रैल को राम नवमी उत्सव के अवसर पर बंद रहेगा।

First Published - March 24, 2024 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट