facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

Hindenburg report का लक्ष्य अदाणी एंटरप्राइजेज को पहुंचाना था नुकसान, नहीं लॉन्च कर पाए FPO: गौतम अदाणी

Hindenburg research ने एक रिपोर्ट में Adani Group के खिलाफ धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर-प्राइस में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए

Last Updated- July 18, 2023 | 12:09 PM IST
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को ‘भ्रामक’ बताकर खारिज कियाHindenburg-Adani Case: Adani Group rejects Hindenburg's claims as 'misleading

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ग्रुप के गवर्नेंस और डिस्क्लोजर स्टैंडर्ड को दोहराया और अपने शेयरहोल्डर्स से कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का लक्ष्य अदाणी ग्रुप के बारे में गलत सूचना फैलाने का था। अदाणी मंगलवार को कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में बोल रहे थे।

FPO वापस लेने पर क्या कहा Adani ने ?

अदाणी ने अपने शेयरहोल्डर्स से कहा कि, ‘इस साल हमारे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, एक अमेरिका की शॉर्टसेलर फर्म ने हमारे स्टॉक को कम करने के लिए एक रिपोर्ट पब्लिश की, जब हम भारत के इतिहास में सबसे बड़ी ऑलो-ऑन पब्लिक ऑफरिग (FPO) लॉन्च करने की योजना बना रहे थे।’

अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी में जारी एक रिपोर्ट में समूह के खिलाफ धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर-प्राइस में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए। रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद अदाणी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आ गई, जिससे अदाणी एंटरप्राइजेज को अपना FPO वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अदाणी ने कहा, ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट भ्रामक और निराधार आरोपों पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जो आरोप लगाए गए थे उनमें से ज्यादातर 2004 से 2015 बीच के थे। उन सभी का निपटारा उस समय उपयुक्त अधिकारियों ने कर लिया था।’

अदाणी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बताया कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मई 2023 में सार्वजनिक की गई जिसमें समिति ने कहा कि उसे कोई नियामक गड़बड़ी नहीं मिली।

SEBI को अभी जमा करनी है रिपोर्ट

अदाणी ने शेयरहोल्डर्स को सूचित किया, ‘हालांकि SEBI को अभी भी अपनी रिपोर्ट जमा करनी है, हमें अपने गवर्नेंस और डिस्क्लोजर स्टैंडर्ड के बारे में विश्वास हैं। यह मेरी प्रतिबद्धता है कि हम हर दिन इनमें सुधार लाने का प्रयास करते रहेंगे।’

स्टेबल गवर्नमेंट पर अदाणी का जोर

अदाणी ने बातचीत के दौरान भारत की ग्रोथ स्टोरी और स्टेबल सरकार पर जोर दिया और कहा, ‘भले ही इकनॉमिक साइकल का पहले से अनुमान लगाना कठिन होता जा रहा है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत 2030 से पहले ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा…। उन्होंने स्थिर सरकार की वकालत करते हुए कहा कि यह अच्छी तरह से समझा जाता है कि किसी भी अर्थव्यवस्था में नीति को लागू करने और विकास की नींव रखने के लिए एक स्थिर सरकार महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज BSE पर सुबह 11:01 बजे 2.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2465 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

First Published - July 18, 2023 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट