आईटी कंपनी Hexaware Technologies Limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर ₹5.75 प्रति शेयर (575%) का पहला अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) ऐलान किया है।
इस संबंध में निर्णय कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को लिया गया। डिविडेंड का भुगतान ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर किया जाएगा।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अप्रैल 2025 तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रजिस्टर या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें यह लाभ मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 23 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।
शेयर प्रदर्शन और लिस्टिंग के बाद गिरावट
बीएसई डेटा के अनुसार, Hexaware Technologies का मार्केट कैप शुक्रवार तक ₹39,879.96 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बेहतर रही, लेकिन दिन के अंत तक इसमें कमजोरी देखी गई।
शुक्रवार को शेयर की शुरुआत ₹683.60 के पिछले बंद स्तर से 5.3% प्रीमियम पर हुई, लेकिन सेशन के अंत में यह 4% गिरकर ₹656.25 पर बंद हुआ। इसमें ₹27.35 की गिरावट दर्ज की गई।
Hexaware IPO: भारत का सबसे बड़ा आईटी पब्लिक इश्यू
Hexaware का ₹8,750 करोड़ का IPO निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स लेकर आया था। कंपनी को उसके इश्यू में 9.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 24.28 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के आईटी सेवा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। इसने दो दशक पहले आए TCS के ₹4,700 करोड़ के पब्लिक इश्यू को पीछे छोड़ दिया।
कंपनी प्रोफाइल और निवेशकों के लिए संकेत
Hexaware Technologies एक अग्रणी आईटी कंपनी है जो आईटी कंसल्टिंग, सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट और BPO सेवाएं प्रदान करती है। इसका उद्देश्य इनोवेटिव सॉल्यूशंस के जरिए क्लाइंट्स की बिजनेस परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी को बढ़ाना है।
हालांकि कंपनी की सेवाओं की मांग बनी हुई है, लेकिन इस साल अब तक इसके शेयरों में 10.51% की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है।