facebookmetapixel
2025 में निवेशकों को लगे बड़े झटके, सोना चमका तो मिडकैप-स्मॉलकैप फिसले; 2026 में इससे बचना जरूरी!Year Ender 2025: SIP निवेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारMidcap Funds Outlook 2026: रिटर्न घटा, जोखिम बढ़ा; अब मिडकैप फंड्स में निवेश कितना सही?Share Market: लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी दबाव मेंYear Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदें

575% डिविडेंड! IT कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को दिया जबरदस्त तोहफा – जानिए कब मिलेगा पैसा

Hexaware Technologies ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अप्रैल 2025 तय की गई है।

Last Updated- April 05, 2025 | 9:42 AM IST
dividend
Hexaware Technologies declares interim dividend

आईटी कंपनी Hexaware Technologies Limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर ₹5.75 प्रति शेयर (575%) का पहला अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) ऐलान किया है।

इस संबंध में निर्णय कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को लिया गया। डिविडेंड का भुगतान ₹1 फेस वैल्यू वाले शेयरों पर किया जाएगा।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 अप्रैल 2025 तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रजिस्टर या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें यह लाभ मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 23 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

शेयर प्रदर्शन और लिस्टिंग के बाद गिरावट

बीएसई डेटा के अनुसार, Hexaware Technologies का मार्केट कैप शुक्रवार तक ₹39,879.96 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बेहतर रही, लेकिन दिन के अंत तक इसमें कमजोरी देखी गई।

शुक्रवार को शेयर की शुरुआत ₹683.60 के पिछले बंद स्तर से 5.3% प्रीमियम पर हुई, लेकिन सेशन के अंत में यह 4% गिरकर ₹656.25 पर बंद हुआ। इसमें ₹27.35 की गिरावट दर्ज की गई।

Hexaware IPO: भारत का सबसे बड़ा आईटी पब्लिक इश्यू

Hexaware का ₹8,750 करोड़ का IPO निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स लेकर आया था। कंपनी को उसके इश्यू में 9.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 24.28 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारत के आईटी सेवा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है। इसने दो दशक पहले आए TCS के ₹4,700 करोड़ के पब्लिक इश्यू को पीछे छोड़ दिया।

कंपनी प्रोफाइल और निवेशकों के लिए संकेत

Hexaware Technologies एक अग्रणी आईटी कंपनी है जो आईटी कंसल्टिंग, सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट और BPO सेवाएं प्रदान करती है। इसका उद्देश्य इनोवेटिव सॉल्यूशंस के जरिए क्लाइंट्स की बिजनेस परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी को बढ़ाना है।

हालांकि कंपनी की सेवाओं की मांग बनी हुई है, लेकिन इस साल अब तक इसके शेयरों में 10.51% की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है।

First Published - April 5, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट