Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया।
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर (One 97 Communications Share) आज सुबह 5 प्रतिशत चढ़ने के 30 मिनट बाद लाल निशान में फिसल गया।
पेटीएम के शेयर हालांकि, 3% से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले लेकिन खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर इसमें तेजी से उछाल आया और बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.99% की बढ़त के साथ 449.30 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 9:45 बजे BSE पर पेटीएम का शेयर 1.41 प्रतिशत या 6.05 रुपये की गिरावट के साथ 421.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम बैंक्स के बोर्ड से दिया इस्तीफा
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एक्सेक्यूटिव चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बोर्ड का भी पुनर्गठन किया गया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का अनुपालन नहीं होने के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई जमा या भुगतान लेने से रोक दिया है।
पेटीएम ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है।
कंपनी ने कहा कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं। कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है, ‘विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।’