बाजार

ऑनलाइन निवेश को और सरल बनाने के लिए एचडीएफसी फंड ने लिया व्हाट्सऐप का सहारा

फंड हाउस ने हाल में उद्योग जगत में पहली बार ‘टैप2इन्वेस्ट’ की पहल शुरू की है।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- April 01, 2025 | 10:42 PM IST

एचडीएफसी म्युचुअल फंड (एमएफ) व्हाट्सऐप पर बड़ा दांव लगा रहा है। वह ऑनलाइन निवेश प्रक्रिया को और आसान बनाना चाहता है। साथ ही प्रतिस्पर्धी परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग में अपनी पहुंच का विस्तार भी करने का उसका इरादा है। फंड हाउस ने हाल में उद्योग जगत में पहली बार ‘टैप2इन्वेस्ट’ की पहल शुरू की है। यह व्हाट्सऐप पर निवेश ऐप जैसा इंटरफेस है और निवेशकों को एचडीएफसी फंड की किसी भी योजना में एकमुश्त या व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) शुरू करने की सुविधा देता है।

वर्तमान में यह सुविधा केवल एचडीएफसी फंड के मौजूदा केवाईसी-सत्यापित निवेशकों के लिए उपलब्ध है। फंड के अनुसार अगले चरण में यह सुविधा नए निवेशकों को भी दी जाएगी। निवेश ऐप पर निवेश डैशबोर्ड और रिडम्पशन विकल्प जैसी अन्य सुविधाएं भी व्हाट्सऐप इंटरफेस में जोड़ी जाएंगी।

एचडीएफसी एएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत ने कहा, व्हाट्सऐप आधारित नई टैप2इन्वेस्ट सेवा एक सहज, टैप-आधारित अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार की गई है जिससे निवेशकों के लिए अपना म्युचुअल फंड निवेश शुरू करना और उसका प्रबंध करना आसान हो जाएगा।

व्हाट्सऐप जैसे परिचित प्लेटफॉर्म को उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस के साथ जोड़कर हम अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं और साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहक बिना परेशानी के निवेश कर सकें। हालांकि फंडों के पास निवेश की सुविधा के लिए अपने स्वयं के ऐप और वेबसाइट हैं। लेकिन उनकी प्रत्यक्ष योजना में निवेश का बड़ा हिस्सा तीसरे पक्ष के निवेश ऐप के माध्यम से आता है।

First Published : April 1, 2025 | 10:42 PM IST