facebookmetapixel
Lenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में

HDFC Bank को मिली RBI से मंजूरी, बेचेगी HDFC Credila में अपनी 90 फीसदी हिस्सेदारी

एचडीएफसी लिमिटेड ने बताया कि उसने निजी इक्विटी फर्मों के एक संघ को एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के लिए लगभग ₹9,060 करोड़ में डील की है।

Last Updated- February 26, 2024 | 2:51 PM IST
HDFC AMC

HDFC बैंक को एचडीएफसी क्रेडिला में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है। HDFC Credila, कंपनी की एजुकेशन लोन सब्सिडियरी कंपनी है, जो कि एजुकेशन लोन बांटने का काम करती है। इसमें अब एचडीएफसी बैंक अपनी 90 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकता है।

बैंक ने क्या दी जानकारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बताया, ‘यह 19 जून, 2023 की हमारी पिछली सूचना के संबंध में है, जिसमें हमने सूचित किया था कि पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC Ltd) ने एचडीएफसी क्रेडिला के लगभग 90% के विनिवेश/बिक्री के लिए उक्त दिन निश्चित दस्तावेजों को भेजा था। अधिग्रहणकर्ताओं को क्रेडिला की कुल जारी और भुगतान की गई शेयर पूंजी, रेगुलेटरी अप्रूवल और वितरण (आरबीआई और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (“सीसीआई”) सहित) के अधीन है।’

अगस्त 2023 में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), अविश्वास नियामक संस्था, ने बीपीईए ईक्यूटी और क्रिसकैपिटल से युक्त एक निजी इक्विटी कंसोर्टियम द्वारा एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।

पिछले साल 20 जून को, एचडीएफसी लिमिटेड ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने निजी इक्विटी फर्मों के एक संघ को एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के लिए लगभग ₹9,060 करोड़ में निश्चित समझौते किए हैं।

समझौते की शर्तों के अनुसार, शेयरधारकों के समझौते में निर्दिष्ट शर्तों के तहत, एचडीएफसी के पास एचडीएफसी क्रेडिला के बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी नामित निदेशक नियुक्त करने का अधिकार है। इसके अतिरिक्त, कंपनी उक्त समझौते में उल्लिखित प्रथागत प्रीमेप्टिव अधिकारों को बरकरार रखती है।

First Published - February 26, 2024 | 11:11 AM IST

संबंधित पोस्ट