facebookmetapixel
19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडर

जल्दी का काम, तो नतीजा वही ढाक के…

Last Updated- December 08, 2022 | 12:03 AM IST

नकदी की किल्लत झेल रहे म्युचुअल फंडों को राहत देने के मकसद से रिजर्व बैंक की ओर से जो कदम उठाए गए, उसमें चंद बैंकों ने ही दिलचस्पी दिखाई।


रिजर्व बैंक की ओर से 14 दिनों के लिए कम रेपो दर 20,000 करोड़ रुपये मुहैया कराने के लिए जो नीलामी बुलाई गई थी, उसमें गिनती के तीन बैंकों ने ही भाग लिया। इसकी वजह से केवल 3,500 करोड़ रुपये की ही नीलामी हो सकी।

बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, रिजर्व बैंक की ओर से मुहैया त्रण के लिए जिन बैंकों ने बोली लगाई, उनमें बैंक ऑफ इंडिया ने 14,00 करोड़ रुपये, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 600 करोड़ रुपये और यूनियन बैंक ने 700 करोड़ रुपये की मांग की। दरअसल, शीर्ष बैंक का मकसद इसके जरिए कंपनियों को ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराना था।

इस बारे में बैंकरों का कहना था कि रिजर्व बैंक की ओर से इसके लिए बहुत संक्षिप्त नोटिस पर लोन नीलामी के लिए बुलाया गया था। ऐसे में बैंकों को तैयारी और विचार करने का भी वक्त नहीं मिला। साथ ही बैंक को इस बात का भी पता नहीं चला कि किन म्युचुअल फंड कंपनियों को पूंजी की दरकार है।

यही वजह है कि इसमें काफी कम संख्या में बैंकरों में दिलचस्पी दिखाई।साथ ही बैंकरों का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में इससे भी कम दर पर पैसा उपलब्ध कराया जाएगा।बैंकरों को उम्मीद है कि रेपो दर में कम से कम 50 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है।

First Published - October 15, 2008 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट