facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

‘5 वर्षों में हमारी आधी कंपनियां सूचीबद्ध होंगी’

जीएसवी वेंचर्स ने फिजिक्सवाला, एमेरिटस, एडमिटकार्ड, अपना, ब्राइटचैंप्स जैसी भारतीय एडटेक कंपनियों में निवेश किया है।

Last Updated- February 05, 2025 | 7:05 AM IST
Hope 50% of our portfolio firms go public in 5 years: GSV Ventures CEO

जीएसवी वेंचर्स के संस्थापक साझेदार और मुख्य कार्य अधिकारी माइकल मो को उम्मीद है कि भारत में फर्म की पोर्टफोलियो कंपनियां अगले पांच वर्षों में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो जाएंगी। जीएसवी वेंचर्स ने फिजिक्सवाला, एमेरिटस, एडमिटकार्ड, अपना, ब्राइटचैंप्स जैसी भारतीय एडटेक कंपनियों में निवेश किया है। उदिशा श्रीवास्तव के साथ बातचीत में उन्होंने भारत के एडटेक क्षेत्र पर अपने विचार रखे। मुख्य अंशः

भारत में एडटेक को उच्च मूल्यांकन का खमियाजा उठाना पड़ रहा है। आपको 2025 में रकम जुटाने के कैसे रुझान दिख रहे हैं?
भारत और दुनिया भर में साल 2021 और साल 2022 के शुरुआत में एडटेक क्षेत्र काफी तेजी से आगे बढ़ रहा था। काफी अधिक निवेश हुआ, अक्सर अत्यधिक उच्च मूल्यांकन पर, तो बाजार में जरूरी सुधार हुआ। अब चीजें व्यवस्थित हो गई हैं और भारत को लेकर हमारी काफी उम्मीदें हैं। हम लगातार महत्त्वपूर्ण अवसर देख रहे हैं और आगे चलकर बाजार में और अधिक सक्रिय होने की उम्मीद कर रहे हैं।
हमने करोड़ों डॉलर का निवेश किया है। साल 2025 में निवेश मुख्य रूप से अवसर के कारण होगा। हमने आगे बढ़े हैं और उन कारोबारों में निवेश करना चाहेंगे जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। भारत में भी कुछ ऐसी कंपनियां है जिन पर हमारी नजर है।

जीएसवी वेंचर्स साल 2025 में दो सौदे पूरे करना चाहता है, इस पर कोई अपडेट?
हमने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मगर हम सक्रियता से जुड़े हैं। आप हमसे थोड़े वक्त में और आने वाले वर्ष में कुछ घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं।

फिजिक्सवाला के सफर और आईपीओ के निर्णय को किस तरह देखते हैं?
फिजिक्सवाला बहुत ही कम समय में असाधारण रूप से सफल कारोबार बन गया है। उनकी उपलब्धियां वाकई प्रभावशाली है। लेकिन मेरा मानना है कि अभी भी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। वे उस स्तर पर पहुंच गए हैं जहां से उनके भविष्य में महत्त्वपूर्ण वृद्धि होगी। मूल रूप से फिजिक्सवाला की सफलता विद्यार्थियों को किफायती और बड़े पैमाने पर सफल होने में मदद करने के कारण ही है।

आपके पोर्टफोलियो की कितनी भारतीय कंपनियां आईपीओ लाने लाने वाली हैं और आईपीओ की उपलब्धि को आप कैसे देखते हैं?
वेंचर के निवेश वाली अधिकतर कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं होती हैं। करीब 90 से 95 फीसदी कंपनियों का या तो अधिग्रहण हो जाता है या फिर बंद हो जाती हैं। मगर मुझे उम्मीद है कि हमारे पोर्टफोलियो कंपनियों का बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला है। सीधी सी बात है कि वे ऐसा कर सकती हैं और क्योंकि यह अपनी क्षमता को अधिकतम करने का सबसे अच्छा तरीका है। अगले पांच वर्षों में मैं चाहूंगा कि हमारे निवेश वाली कम से कम 50 प्रतिशत कंपनियां बाजार में सूचीबद्ध हो जाएं। अगर आपको सही मायने में ऐसा कोई कारोबार मिलता है जो लंबे समय तक 20 से 30 फीसदी की दर से बढ़ सकता है तो उसमें निवेश करना एक बड़ा अवसर हो सकता है।

First Published - February 4, 2025 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट