facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडाइसेज में शामिल होने की प्रबल दावेदार एचएएल, पीएफसी

Last Updated- April 17, 2023 | 11:15 PM IST
MSCI Index November review

सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनॉ​टिक्स (एचएएल) और पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडाइसेज की अगले महीने वाली समीक्षा बैठक में अग्रणी दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। विश्लेषकों का अनुमान है कि एमएससीआई में शामिल होने के कारण दोनों शेयरों में भारी-भरकम निवेश आ सकता है।

पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस को उम्मीद है कि एचएएल में करीब 1,900 करोड़ रुपये और पीएफसी में 1,370 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है।

इस बीच, अदाणी ट्रांसमिशन को एमएससीआई इंडेक्स से बाहर निकाला जा सकता है, जिसके चलते पैसिव ट्रैकर 23 करोड़ डॉलर की बिकवाली करेंगे। इंडस टावर्स को भी इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है, जिसके कारण करीब 600 करोड़ रुपये की बिकवाली होगी। एमएससीआई इंडाइसेज में किन शेयरों को शामिल किया जाएगा या किन्हें बाहर निकाला जाएगा, उसकी कटऑफ तारीख 17 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होगी। वैश्विक सूचकांक प्रदाता इंडाइसेज में बदलाव की घोषणा 11 मई को करेगा और ये बदलाव 31 मई से लागू होंगे। दो अन्य शेयरों को भी सूचकांक में शामिल किया जा सकता है और ये हैं अदाणी टोटाल गैस और कोटक महिंद्रा बैंक। अदाणी टोटाल से कुछ निवेश निकासी होगी क्योंकि उसके कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को नॉन-फ्री फ्लोट के तौर पर वर्गीकृत किया जा रहा है।

​फ्रिएटस ने कहा, ये बदलाव फरवरी में होने ते लेकिन इसे मई के लिए टाल दिया गया था। हमें लगता है कि पैसिव एमएससीआई ट्रैकरों को 31 मई तक 88 लाख शेयर बेचने होंगे।

दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक में भारी निवेश आ सकता है क्योंकि इसमें विदेशी निवेशकों के लिए निवेश की गुंजाइश बनी है, जिससे इसके भारांक में इजाफा होगा। फ्रिएटस ने कहा, विदेशी निवेश के लिए 25 फीसदी से ज्यादा निवेश की गुंजाइश के चलते कोटक महिंद्रा बैंक में सीमित निवेश का कारक मई की पुनर्संतुलन कवायद में हटा दिया जाएगा।

First Published - April 17, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट