facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

NSE और BSE के मुनाफे में शानदार उछाल, ट्रेडिंग कारोबार दोगुना

बीएसई का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.6 गुना बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि उसे राजस्व में 2.8 गुना तेजी आने से मदद मिली।

Last Updated- August 07, 2024 | 10:16 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

देश के दोनों इ​क्विटी बाजारों ने अपनी पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में शानदार तेजी दर्ज की है। बाजार में लगातार तेजी की वजह से इन एक्सचेंजों को अपना ट्रेडिंग कारोबार दोगुना करने में मदद मिली।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का समेकित लाभ एक साल पहले की तुलना में 39 प्रतिशत बढ़कर 2,567 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि इसे जून तिमाही में राजस्व में हुई 51 प्रतिशत वृद्धि से मदद मिली। ट्रांजेक्शन शुल्कों से एक्सचेंज की आय सालाना आधार पर 44 प्रतिशत तक बढ़कर 3,623 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

एनएसई के नकदी बाजारों ने 1.23 लाख करोड़ रुपये का औसत दैनिक कारोबार (एडीटीवी) दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 2.1 प्रतिशत तक अ​धिक है। इस बीच इ​क्विटी वायदा 2.1 लाख करोड़ रुपये के एडीटीवी पर पहुंच गया, जो 2 गुना तक की तेजी है और इ​क्विटी ऑप्शन में एडीटीवी 71,957 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सालाना आधार पर 33 प्रतिशत तक अ​धिक है।

एनएसई ने कहा है कि उसे बोनस निर्गम के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है, लेकिन सेबी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

वहीं, बीएसई का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.6 गुना बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गया, क्योंकि उसे राजस्व में 2.8 गुना तेजी आने से मदद मिली। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इ​क्विटी कैश सेगमेंट में बीएसई का एडीटीवी 9,006 करोड़ रुपये रहा, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष की समान तिमाही के 4,025 करोड़ रुपये की तुलना में काफी ज्यादा है।

First Published - August 7, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट