facebookmetapixel
दिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखेंमुंबई दौरे पर पीएम मोदी: आज करेंगे 2800 एकड़ में बने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, मेट्रो लाइन-3 का भी शुभारंभ5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Gold Prices: ट्रंप जीते चुनाव तो सोना उछलेगा या चमक पड़ेगी फीकी? कैसे बनाएं कमाई की स्ट्रेटजी

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव ₹78,452 पर मामूली 0.04% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जिससे बाजार में सोने की धीमी चाल नजर आ रही है।

Last Updated- November 06, 2024 | 5:00 PM IST
Gold price

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंतजार हो रहा है, और इसके चलते सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है। फिलहाल हाजिर सोना $2,737 पर स्थिर है और $2,725 से $2,750 के दायरे में कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव ₹78,452 पर मामूली 0.04% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जिससे बाजार में सोने की धीमी चाल नजर आ रही है।

डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड्स में हलचल:

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में 0.30% की गिरावट देखी गई, जो 103.57 पर पहुंच गया है। वहीं, ISM सर्विस रिपोर्ट के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेजी आई। 10 साल के बॉन्ड यील्ड्स में 1.70% की बढ़त के साथ 4.358% पर दर्ज हुए, जबकि 2 साल के बॉन्ड यील्ड्स 1.50% की बढ़त के साथ 4.23% पर हैं।

डेटा अपडेट:

अमेरिका का ISM सर्विसेज इंडेक्स 56 पर रहा, जो पिछले महीने के 54.90 और अनुमानित 53.80 से अधिक है। इसके साथ ही, ISM प्राइस पेड इंडेक्स भी 58.10 पर दर्ज हुआ, जो पूर्वानुमान से ज्यादा है।

आगामी घटनाएं:

आज अमेरिकी आर्थिक डेटा, जैसे यूनिट लेबर कॉस्ट्स और साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़े जारी होंगे। 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व अपनी मौद्रिक नीति का फैसला करेगा, जिसमें ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना है। इसी दिन बैंक ऑफ इंग्लैंड भी अपनी दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है।

गोल्ड ईटीएफ की स्थिति:

दुनियाभर के गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग्स 11 नवंबर तक 83.857 मिलियन औंस पर थे, जो पिछले हफ्ते के 83.969 मिलियन औंस से थोड़ा कम हैं। अक्टूबर में अमेरिकी मिंट द्वारा 25,000 औंस अमेरिकी ईगल गोल्ड कॉइन बेचे गए, जो सितंबर के 27,000 औंस से कम हैं।

सोने की कीमतों का अनुमान:

चुनाव के नतीजों में देरी से सोने को मजबूती मिल सकती है, लेकिन जल्दी नतीजे आने से सोने पर दबाव बन सकता है। अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं, तो चीन-अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ सकता है, जो सोने के लिए फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, अमेरिका के बढ़ते घाटे और अन्य आर्थिक मुद्दों के कारण भी सोने की मांग में इजाफा हो सकता है।

वहीं, कमला हैरिस के जीतने पर सोने पर दबाव बन सकता है, क्योंकि उनकी नीतियों के कारण आर्थिक स्थिरता की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, चुनाव नतीजों के दौरान सोने में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है। मीडियम और लॉन्ग टर्म में सोने के पॉजिटिव बने रहने की संभावना है। सोने के प्रमुख सपोर्ट स्तर $2,700 (₹77,400), $2,685 (₹77,000), और $2,600 (₹74,500) पर हैं, जबकि रेजिस्टेंस स्तर $2,760 (₹79,100), $2,800 (₹80,200), और $2,850 (₹81,700) पर हैं।

(डिस्क्लेमर: प्रवीण सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, फंडामेंटल करंसीज और कमोडिटीज, शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के ये अपने निजी विचार हैं।)

First Published - November 6, 2024 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट