facebookmetapixel
Home Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागेUS टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी2026 में हेल्थकेयर सेक्टर में आएगी जबरदस्त तेजी! ब्रोकरेज ने बताए 5 बड़े ट्रेंडUnlisted शेयर का सच: FOMO में मत खरीदें! बड़े नुकसान के असली कारणAadhaar अपडेट के नए नियम लागू, अब इन डॉक्यूमेंट से ही बनेगा आपका आधार कार्डसेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न25% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये दिग्गज AMC Stock, एंटिक की सलाह- BUY करें; दमदार है आउटलुकUP: अयोध्या की पहचान को नई उड़ान, 2025 में पहुंच सकते हैं 50 करोड़ श्रद्धालुHousing sale: अब टियर 2 शहरों में भी बढ़ने लगी महंगे मकानों की मांग, तीसरी तिमाही में मूल्य में बिक्री बढ़ी, संख्या में घटी

Gold Prices: ट्रंप जीते चुनाव तो सोना उछलेगा या चमक पड़ेगी फीकी? कैसे बनाएं कमाई की स्ट्रेटजी

MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव ₹78,452 पर मामूली 0.04% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जिससे बाजार में सोने की धीमी चाल नजर आ रही है।

Last Updated- November 06, 2024 | 5:00 PM IST
Gold price

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का इंतजार हो रहा है, और इसके चलते सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना है। फिलहाल हाजिर सोना $2,737 पर स्थिर है और $2,725 से $2,750 के दायरे में कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव ₹78,452 पर मामूली 0.04% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जिससे बाजार में सोने की धीमी चाल नजर आ रही है।

डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड्स में हलचल:

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में 0.30% की गिरावट देखी गई, जो 103.57 पर पहुंच गया है। वहीं, ISM सर्विस रिपोर्ट के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेजी आई। 10 साल के बॉन्ड यील्ड्स में 1.70% की बढ़त के साथ 4.358% पर दर्ज हुए, जबकि 2 साल के बॉन्ड यील्ड्स 1.50% की बढ़त के साथ 4.23% पर हैं।

डेटा अपडेट:

अमेरिका का ISM सर्विसेज इंडेक्स 56 पर रहा, जो पिछले महीने के 54.90 और अनुमानित 53.80 से अधिक है। इसके साथ ही, ISM प्राइस पेड इंडेक्स भी 58.10 पर दर्ज हुआ, जो पूर्वानुमान से ज्यादा है।

आगामी घटनाएं:

आज अमेरिकी आर्थिक डेटा, जैसे यूनिट लेबर कॉस्ट्स और साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़े जारी होंगे। 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व अपनी मौद्रिक नीति का फैसला करेगा, जिसमें ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना है। इसी दिन बैंक ऑफ इंग्लैंड भी अपनी दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है।

गोल्ड ईटीएफ की स्थिति:

दुनियाभर के गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग्स 11 नवंबर तक 83.857 मिलियन औंस पर थे, जो पिछले हफ्ते के 83.969 मिलियन औंस से थोड़ा कम हैं। अक्टूबर में अमेरिकी मिंट द्वारा 25,000 औंस अमेरिकी ईगल गोल्ड कॉइन बेचे गए, जो सितंबर के 27,000 औंस से कम हैं।

सोने की कीमतों का अनुमान:

चुनाव के नतीजों में देरी से सोने को मजबूती मिल सकती है, लेकिन जल्दी नतीजे आने से सोने पर दबाव बन सकता है। अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतते हैं, तो चीन-अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ सकता है, जो सोने के लिए फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, अमेरिका के बढ़ते घाटे और अन्य आर्थिक मुद्दों के कारण भी सोने की मांग में इजाफा हो सकता है।

वहीं, कमला हैरिस के जीतने पर सोने पर दबाव बन सकता है, क्योंकि उनकी नीतियों के कारण आर्थिक स्थिरता की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, चुनाव नतीजों के दौरान सोने में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है। मीडियम और लॉन्ग टर्म में सोने के पॉजिटिव बने रहने की संभावना है। सोने के प्रमुख सपोर्ट स्तर $2,700 (₹77,400), $2,685 (₹77,000), और $2,600 (₹74,500) पर हैं, जबकि रेजिस्टेंस स्तर $2,760 (₹79,100), $2,800 (₹80,200), और $2,850 (₹81,700) पर हैं।

(डिस्क्लेमर: प्रवीण सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, फंडामेंटल करंसीज और कमोडिटीज, शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के ये अपने निजी विचार हैं।)

First Published - November 6, 2024 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट