facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

सोना 110 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता, चांदी की चमक भी फीकी

Last Updated- December 11, 2022 | 4:32 PM IST

सोना गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 110 रुपए की गिरावट के साथ 52,250 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी का भाव 200 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 57,600 रुपये पर आ गया। इस बीच 22 कैरेट सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 52,400 रुपये और 48,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 52,900 रुपये और 48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी 57,600 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। वहीं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी बुधवार को 63,300 रुपये पर कारोबार कर रही है।
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़कर 1,765.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। स्पॉट चांदी की अगर बात करें तो यह 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

First Published - August 18, 2022 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट