facebookmetapixel
Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदा

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने QIP से जुटाए 6,000 करोड़ रुपये, भारत में रियल एस्टेट डेवलपर का सबसे बड़ा इश्यू

साल 2024 के पहले नौ महीनों में भारतीय रियल एस्टेट डेवलपरों ने क्यूआईपी से करीब 13,002 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- December 03, 2024 | 11:00 PM IST
Godrej Properties raised Rs 6,000 crore from QIP गोदरेज प्रॉपर्टीज ने QIP से जुटाए 6,000 करोड़ रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह भारत में किसी रियल एस्टेट डेवलपर का अब तक का सबसे बड़ा क्यूआईपी रहा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल परियोजनाओं के विकास में करेगी ताकि उसे आगामी वर्षों में अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने में मदद मिले।

कंपनी ने कहा कि इस इश्यू को पेशकश के मुकाबले करीब चार गुना बोलियां मिलीं। साल 2024 के पहले नौ महीनों में भारतीय रियल एस्टेट डेवलपरों ने क्यूआईपी से करीब 13,002 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा समूह), प्रेस्टीज एस्टेट्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कीस्टोन रियल्टर्स शामिल हैं। 14 नवंबर को ओबेरॉय रियल्टी ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी हासिल कर ली।

कंपनियों ने विभिन्न मकसद के लिए क्यूआईपी से रकम जुटाई। इसमें उनके बकाया का पुनर्भुगतान, भूमि का अधिग्रहण या भूमि विकास अधिकार हासिल करना, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना, संयुक्त उद्यमों में निवेश, उनकी सहायक कंपनियों को असुरक्षित ऋण प्रदान करना और सामान्य कंपनी कामकाज शामिल हैं।

एनारॉक के अनुसार, रियल एस्टेट के अंदर क्यूआईपी को आगे बढ़ाने वाले कारकों में पारदर्शिता में सुधार, महामारी के बाद मजबूत रिकवरी, आवासीय बिक्री मूल्य में वृद्धि, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का प्रदर्शन और संस्थागत निवेशकों का भरोसा शामिल है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज क्यूआईपी में जीआईसी, ब्लैकरॉक, आबरदीन, नॉर्जेज बैंक, एसबीआई पेंशन और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस सहित मिलेजुले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशक शामिल हैं। जेफरीज, मॉर्गन स्टैनली, बैंक ऑफ़ अमेरिका और कोटक क्यूआईपी के बैंकर थे। क्यूआईपी के परिणामस्वरूप गोदरेज प्रॉपर्टीज के नेटवर्थ में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है जबकि इक्विटी विनिवेश 7.68 फीसदी रहा।

First Published - December 3, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट