facebookmetapixel
Gold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने QIP से जुटाए 6,000 करोड़ रुपये, भारत में रियल एस्टेट डेवलपर का सबसे बड़ा इश्यू

साल 2024 के पहले नौ महीनों में भारतीय रियल एस्टेट डेवलपरों ने क्यूआईपी से करीब 13,002 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- December 03, 2024 | 11:00 PM IST
Godrej properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 6,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह भारत में किसी रियल एस्टेट डेवलपर का अब तक का सबसे बड़ा क्यूआईपी रहा। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल परियोजनाओं के विकास में करेगी ताकि उसे आगामी वर्षों में अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने में मदद मिले।

कंपनी ने कहा कि इस इश्यू को पेशकश के मुकाबले करीब चार गुना बोलियां मिलीं। साल 2024 के पहले नौ महीनों में भारतीय रियल एस्टेट डेवलपरों ने क्यूआईपी से करीब 13,002 करोड़ रुपये जुटाए। इनमें मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा समूह), प्रेस्टीज एस्टेट्स, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कीस्टोन रियल्टर्स शामिल हैं। 14 नवंबर को ओबेरॉय रियल्टी ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी हासिल कर ली।

कंपनियों ने विभिन्न मकसद के लिए क्यूआईपी से रकम जुटाई। इसमें उनके बकाया का पुनर्भुगतान, भूमि का अधिग्रहण या भूमि विकास अधिकार हासिल करना, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करना, संयुक्त उद्यमों में निवेश, उनकी सहायक कंपनियों को असुरक्षित ऋण प्रदान करना और सामान्य कंपनी कामकाज शामिल हैं।

एनारॉक के अनुसार, रियल एस्टेट के अंदर क्यूआईपी को आगे बढ़ाने वाले कारकों में पारदर्शिता में सुधार, महामारी के बाद मजबूत रिकवरी, आवासीय बिक्री मूल्य में वृद्धि, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स का प्रदर्शन और संस्थागत निवेशकों का भरोसा शामिल है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज क्यूआईपी में जीआईसी, ब्लैकरॉक, आबरदीन, नॉर्जेज बैंक, एसबीआई पेंशन और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस सहित मिलेजुले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशक शामिल हैं। जेफरीज, मॉर्गन स्टैनली, बैंक ऑफ़ अमेरिका और कोटक क्यूआईपी के बैंकर थे। क्यूआईपी के परिणामस्वरूप गोदरेज प्रॉपर्टीज के नेटवर्थ में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है जबकि इक्विटी विनिवेश 7.68 फीसदी रहा।

First Published - December 3, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट