बाजार

सिगरेट बनाने वाली कंपनी करेगी 2:1 बोनस शेयर का ऐलान! बोर्ड मीटिंग में हो सकता है फैसला

Godfrey Phillips India पहली बार बोनस शेयर देने पर कर रही है विचार, 4 अगस्त को होने वाली बोर्ड मीटिंग में Q1 नतीजों के साथ लिया जा सकता है अहम फैसला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 30, 2025 | 10:13 AM IST

सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी Godfrey Phillips India आने वाले दिनों में शेयर बाजार में चर्चा में रह सकती है, क्योंकि कंपनी अपने इतिहास में पहली बार बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है। यह जानकारी कंपनी ने 28 जुलाई, सोमवार को दी, जब उसने अपनी पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजों की तारीख घोषित की।

पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे कब आएंगे?

Godfrey Phillips ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 4 अगस्त 2025, सोमवार को होने वाली है। इस मीटिंग में अप्रैल से जून तिमाही के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। पिछली बार कंपनी ने Q4 FY25 के नतीजे 15 मई को शाम 5:53 बजे घोषित किए थे। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 4 अगस्त को भी कंपनी लगभग इसी समय अपने Q1 नतीजे घोषित कर सकती है।

यह भी पढ़ें: NSDL IPO आज से खुला, ₹135 GMP के साथ ग्रे मार्केट में ज़बरदस्त डिमांड; सब्सक्राइब करें या नहीं?

बोनस शेयर पर ऐतिहासिक फैसला संभव

यही नहीं, Godfrey Phillips के बोर्ड की इसी मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह बोनस शेयर 2:1 के अनुपात में दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 1 पूरी तरह चुकता हुआ शेयर है, उन्हें 2 अतिरिक्त मुफ्त शेयर मिल सकते हैं। ये बोनस शेयर कंपनी के रिज़र्व फंड को कैपिटल में बदलकर दिए जाएंगे। हालांकि, यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य कानूनी मंजूरी मिलने के बाद ही लागू होगा।

कंपनी का पिछला रिकॉर्ड: स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड

यह पहली बार नहीं है जब Godfrey Phillips अपने शेयरधारकों को रिवॉर्ड देने जा रही है। इससे पहले, कंपनी ने मई 2014 में अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में किया था। डिविडेंड देने के मामले में भी Godfrey Phillips एक भरोसेमंद नाम रही है।

2024 में, कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया- ₹56 अगस्त में और ₹35 नवंबर में।

2023 में ₹44 और 2022 में ₹28 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था।

शेयर प्राइस में भी दिखा उछाल

बोनस शेयर की संभावना और तिमाही नतीजों से पहले बाजार ने भी Godfrey Phillips के शेयरों पर भरोसा दिखाया है। सोमवार, 29 जुलाई को कंपनी का शेयर 2.95% की तेजी के साथ ₹8,943.95 पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव ₹8,687.45 था।

First Published : July 30, 2025 | 9:07 AM IST