facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

2800% डिविडेंड की घोषणा के बाद Godfrey Phillips India के शेयरों में उछाल, 52 सप्ताह के हाई पर पहुंचे

इस उछाल का मुख्य कारण कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 के लिए 2800% का भारी डिविडेंड घोषित करना है, जो प्रति शेयर 56 रुपये के बराबर है।

Last Updated- August 20, 2024 | 4:59 PM IST
stock market today

मोदी एंटरप्राइजेज़-केके मोदी ग्रुप की प्रमुख FMCG कंपनी, Godfrey Phillips India का शेयर, बीएसई पर मंगलवार को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 5,693.90 रुपये पर पहुंच गया, जिसमें 8% से अधिक की तेजी देखी गई।

पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 25.76% बढ़ा है। इस उछाल का मुख्य कारण कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 के लिए 2800% का भारी डिविडेंड घोषित करना है, जो प्रति शेयर 56 रुपये के बराबर है।

Godfrey Phillips India ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कंपनी की सालाना बैठक 6 सितंबर, 2024 को होगी। इस बैठक में पिछले साल (31 मार्च, 2024 तक) कंपनी ने जो मुनाफा कमाया है, उसमें से शेयरधारकों को कितना पैसा डिविडेंड के तौर पर दिया जाएगा, इस पर फैसला होगा।

Godfrey Phillips India ने बीएसई पर एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सिफारिश के अनुसार, कंपनी के हर 2 रुपये के पूरी तरह से चुकाए गए इक्विटी शेयर पर 56 रुपये का डिविडेंड घोषित किया जाता है। यह 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए होगा, और इसे कंपनी के मुनाफे से दिया जाएगा।”

एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी के शेयर बुधवार, 28 अगस्त 2024 को लाभांश देने से पहले खरीदे और बेचे जाएंगे।। 20 अगस्त 2024 तक बीएसई पर Godfrey Phillips India का बाजार मूल्य 28,645.27 करोड़ रुपये है।

यह एफएमसीजी कंपनी बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई के विश्लेषण से पता चलता है कि कंपनी के शेयर साल-दर-साल 164.57 प्रतिशत बढ़े हैं, और पिछले छह महीनों में उन्होंने 107.94 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों का 52-सप्ताह का रेंज बीएसई पर 5,693.90 रुपये से 1,994.90 रुपये तक रहा है। मंगलवार को बाजार बंद होने तक, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर बीएसई पर 7.66 प्रतिशत बढ़कर 5,640 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान, बीएसई पर लगभग 0.37 लाख इक्विटी शेयर, जिनकी कीमत 20.43 करोड़ रुपये थी, खरीदे और बेचे गए।

First Published - August 20, 2024 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट