facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

जीएमआर: मुश्किलों से भरा है आसमान

Last Updated- December 08, 2022 | 4:03 AM IST

हवाई सफर करने वालों की तादाद में आई कमी जीएमआर के लिए चिंता का सबब बन गई है।


इस साल जून से अक्टूबर के बीच विमान मुसाफिरों की संख्या में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले अच्छी खासी गिरावट आई है। इसका असर चालू वित्त वर्ष में कंपनी की कमाई पर भी पड़ने की आशंका है।

कारोबारी माहौल भी ठंडा पड़ा हुआ है। इसी वजह से जीएमआर कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए किसी तरह का मेलजोल करने की हालत में भी नहीं है। कंपनी के राजस्व पर इसका जबरदस्त असर पड़ेगा क्योंकि विमानन क्षेत्र का राजस्व में 40 फीसद के करीब योगदान होता है।

कंपनी दिल्ली और हैदराबाद हवाई अड्डे के रख-रखाव का काम देखती है। दिल्ली हवाईअड्डे के नजदीक भूमि के विकास में हीलाहवाली होने से भी कंपनी को परेशानी हो सकती है। दरअसल इस जमीन के लिए कंपनी को बोली लगाने वालों से लीज के रूप में राशि लेने के लिए कहा गया है।

जीएमआर की मुश्किलें यही समाप्त नहीं होतीं। इसके विद्युत संयंत्र को भी गैस की आधी-अधूरी आपूर्ति हो रही है। इस वजह से संयंत्र में भी ठीक तरीके से काम नहीं हो पा रहा है। कपंनी के राजस्व में बिजली के कारोबार का योगदान 51 प्रतिशत है।

कंपनी का सितंबर तिमाही में कारोबार इंटरजेन कंपनी से मिली आय को समायोजित करने के बाद बेहतर रहा था। गौरतलब है कि एक साल पूर्व जीएमआर ने इंटरजेन में करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। फिलहाल जीएमआर तीन संयंत्र चला रही है, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 790 मेगावाट है।

कंपनी के राजस्व में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 99 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल जीएमआर का राजस्व 2,698 करोड़ रुपये था और कुछ समय पहले तक कंपनी की संभावनाएं काफी बेहतर लग रही थीं।

लेकिन कठिन कारोबारी  माहौल को देखते हुए यह कहना मुश्किल लग रहा है कि इस साल साल कपंनी का राजस्व किस स्तर पर जा टिकेगा।

पीवीआर: हिट नहीं

इस साल मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों केलिए कारोबार करना उतना आसान नहीं रहा है। पहले आईपीएल ट्वेंटी 20 मैचों से होने वाला घाटा और उसकेबाद फिल्मों से होने वाला नुकसान इन ऑपरेटरों केलिए काफी भारी पड़ा है।

हालांकि अगले कुछ महीनों में कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउसों की फिल्में रिलीज होने से हालात में कुछ सुधार हो सकता है। एक नजर में देखें तो सितंबर 2008 की तिमाही से पता चलता है कि पिछले साल अच्छा वक्त बीतने के बाद इस साल दर्शकों की संख्या में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह आंकड़ा 36.7 प्रतिशत केस्तर पर पहुंच गया है।

इसकी प्रमुख वजह यह रही कि करीब आधा दर्जन फिल्में ही दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सफल रहीं और बाकी का प्रदर्शन काफी बुरा रहा। हालांकि पीवीआर ने खुद ही बनाई एक फिल्म इस साल रिलीज की और उसके सफल होने का कंपनी को काफी फायदा भी मिला।

मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों के राजस्व में सितंबर की तिमाही के दौरान 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का सबसे बड़ा कारण टिकटों की औसत कीमत अधिक रहना था। लेकिन मंदी के दौर में दर्शक इतनी ऊंची कीमत के टिकट खरीदना जारी रखेंगे या नहीं, यह देखना होगा।

फिलहाल पीवीआर के पास 101 स्क्रीन है और कंपनी लगातार इस संख्या में विस्तार कर रही है लेकिन इस पर आने वाली लागत कंपनी को खासा परेशान कर रही है। सितंबर 2008 की तिमाही में कंपनी के परिचालन मुनाफा मार्जिन में  250 आधार अंकों की गिरावट देखी गई।

हालांकि करों के कम होने के कारण कंपनी अपने मुनाफे में 27 प्रतिशत की बढाेतरी दर्ज कर पाने में सफल रही। पीवीआर ने फिल्मों का निर्माण जारी रखा है लेकिन विषय- वस्तु के लिए यह दूसरे निर्माताओं पर निर्भर रहेगी।

रियल एस्टेट की कीमतों में आई गिरावट से कंपनी को फायदा पहुंच सकता है लेकिन नई परियोजनाएं शुरू करने से कंपनी का परिचालन मुनाफा मार्जिन बिगड़ सकता है। पीवीआर केपास कारोबार का बेहतर ढांचा मौजूद है, जिसमें निर्माण, वितरण और प्रदर्शन शामिल हैं।

First Published - November 18, 2008 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट