शुक्रवार को Glenmark Pharma के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 10% चढ़कर ₹2,094.40 के स्तर तक पहुंचे, जो इसका 52-हफ्ते का हाई है। यह बढ़त उस खबर के बाद आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी की सब्सिडियरी Ichnos Glenmark Innovation (IGI) ने अमेरिकी दिग्गज AbbVie के साथ कैंसर की दवा ISB 2001 को लेकर एक अहम लाइसेंसिंग डील साइन की है। सुबह 9:30 बजे, Glenmark के शेयर 10% के अपर सर्किट पर ट्रेड कर रहे थे। इस दौरान Nifty50 लाल निशान में था, जो 50 से ज़्यादा अंकों की गिरावट के साथ 25,304.65 पर ट्रेड कर रहा था। साल 2024 की शुरुआत से अब तक Glenmark के शेयरों में 18.4% की बढ़त आ चुकी है।
इस डील के तहत IGI और AbbVie को यह अधिकार मिला है कि वे ISB 2001 को अमेरिका, यूरोप, जापान और ग्रेटर चीन में डेवलप, मैन्युफैक्चर और मार्केट कर सकें। वहीं Glenmark Pharma को बाकी उभरते बाज़ारों (Emerging Markets) में इस दवा को बेचने का अधिकार होगा। इसमें एशिया के अन्य देश, लैटिन अमेरिका, रूस, मिडल ईस्ट, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और साउथ कोरिया शामिल हैं।
ALSO READ | TCS Share Price: आय उम्मीद से कम, मुनाफा बेहतर; क्या अब है खरीदारी का मौका?
IGI के CEO सिरिल कॉन्टो ने कहा कि यह साझेदारी IGI के उस मिशन को दर्शाती है जिसमें हम दुनिया भर में मल्टी-स्पेसिफिक कैंसर इलाज तक पहुंच आसान बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “AbbVie के ज़रिए प्रमुख बाज़ारों में और Glenmark के ज़रिए उभरते बाज़ारों में ISB 2001 को पहुंचाना आसान होगा।”
IGI, Glenmark Pharma की पूरी तरह से मालिकाना सब्सिडियरी है और अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित एक क्लिनिकल-स्टेज बायोटेक कंपनी है, जो कैंसर के इलाज के लिए बायोलॉजिकल दवाएं बनाती है।
ISB 2001 एक अनूठी “ट्राइस्पेसिफिक टी-सेल एंगेजर” दवा है, जो BCMA और CD38 जैसे प्रोटीन को टारगेट करके कैंसर कोशिकाओं पर हमला करती है और शरीर की टी-सेल्स को एक्टिव करती है। जुलाई 2023 में इसे US FDA से orphan drug का दर्जा मिला था। मई 2025 में इसे fast-track status भी मिल गया है, जो इसे खास तौर पर relapsed या मुश्किल मायलोमा (Multiple Myeloma) के मरीजों के इलाज के लिए तेज़ी से मंज़ूरी की दिशा में ले जाता है। अभी यह दवा Phase 1 ट्रायल में है।
ALSO READ | OIL PSU Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, 26% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह; कहा-राहत पैकेज बनेगा गेम चेंजर
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस डील से Glenmark Pharma को अच्छा व्यावसायिक फायदा हो सकता है। कंपनी की US जनरिक दवा पोर्टफोलियो खासकर रिस्पिरेटरी और इंजेक्टेबल सेगमेंट में मज़बूत हो रही है। मोतीलाल ओसवाल ने Glenmark पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और FY25 से FY27 के बीच 23% की सालाना कमाई बढ़त (CAGR) का अनुमान जताया है। उन्होंने स्टॉक के लिए ₹2,430 का टारगेट प्राइस दिया है (SOTP आधारित मूल्यांकन के तहत)।