Stocks To Buy: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर आगे एक मजबूत दिशा में बढ़ सकते हैं। ब्रोकरेज के अनुसार, भारत की सरकारी डाउनस्ट्रीम कंपनियों ने पहली तिमाही में पेट्रोल और डीजल पर लगभग 10.3 रुपये प्रति लीटर का हाई मार्केटिंग मार्जिन हासिल किया है। यह पिछले पांच वर्षों के औसत 3 रुपये प्रति लीटर से तीन गुना से भी अधिक है। वहीं, बड़े स्तर पर कुछ अहम घटनाएं इस तेजी को और बढ़ा सकती हैं। जैसे कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट और सरकार की तरफ से ऑइल मार्केटिँग कंपनियों के लिए एक मुआवजा पैकेज लाने की संभावित खबरें। इन कारणों से इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय बीपीसीएल, आईओसी और एचपीसीएल सहित तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के लिए एक राहत पैकेज को अंतिम रूप देने के करीब है। इस पैकेज का उद्देश्य रसोई गैस (LPG) को लागत से कम कीमत पर बेचने से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है। खर्च वित्त समिति (EFC) इस साल की शुरुआत में ही बकाया राशि के निपटान पर चर्चा कर चुकी है। अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच एलपीजी की बढ़ती कीमतों के कारण इन कंपनियों को कथित तौर पर 30,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मंजूरी मिलने के बाद, राहत पैकेज इन कंपनियों को या तो अपने नुकसान की भरपाई करने या बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश कर सकेंगी।
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने ऑइल एंड मार्केटिंग कंपनियों पर बुलिश आउटलुक देते हुए प्रमुख सरकारी रिफाइनिंग कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है।
ALSO READ | Stock Market Today: ट्रंप की टैरिफ तलवार और TCS के नतीजे, शेयर बाजार में गिरावट के संकेत
ब्रोकरेज ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) को टॉप पिक बनाते हुए शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। स्टॉक पर 435 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 26% का अपसाइड दिखा सकता है। बीपीसीएल के शेयर गुरुवार (10 जुलाई) को 346 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा, ”हम बीपीसीएल को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें रिफाइनिंग और मार्केटिंग दोनों में संतुलित निवेश है। यह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर रिफाइनरी संचालन मीट्रिक्स रखता है। साथ ही इसकी मार्केटिंग क्षमता भी काफी अधिक है।”
नोमुरा ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पर भी खरीदारी की सलाह दी है। स्टॉक पर 540 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 21% का अपसाइड दिखा सकता है। एचपीसीएल के शेयर गुरुवार (10 जुलाई) को 445 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एचपीसीएल का मार्केटिंग की ओर झुकाव ज़्यादा है और पिछले चार महीनों में शेयर की कीमत के लिहाज़ से इसने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बीपीसीएल के 40 प्रतिशत और आईओसी के 30 प्रतिशत के मुक़ाबले इसमें 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। नोमुरा ने कहा कि यही वजह है कि एचपीसीएल के मार्केटिंग मार्जिन में मौजूदा स्तरों से किसी भी तरह की गिरावट आने की आशंका सबसे ज़्यादा है।
ब्रोकरेज ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए 160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 6 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। नोमुरा को कंपनी के पेट्रोकेमिकल विस्तार से शॉर्ट-से-मीडियम टर्म में कोई बड़े आय योगदान की उम्मीद नहीं है। लेकिन उसने ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)