बाजार

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 690 अंक टूटा; Q1 रिजल्ट के बाद TCS 3% लुढ़का

Stock Market: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के चलते इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीस शेयरों (IT Stocks) में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 11, 2025 | 4:09 PM IST

Stock Market Closing Bell, July 11: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार भी हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (11 जुलाई) को गिरावट में बंद हुए। इसी के साथ प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में रहे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के चलते इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीस शेयरों (IT Stocks) में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने के ऐलान ने वैश्विक व्यापार चिंताओं को बढ़ा दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 370 अंक की गिरावट लेकर 82,820 अंक पर पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 82,442.25 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 689.81 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट लेकर 82,500.47 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 23 कंपनियों के शेयर लाल जबकि केवल 7 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज गिरावट में खुला। आईटी इंडेक्स में गिरावट के चलते यह 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,149.85 पर बंद हुआ।

Nifty IT Index 1.78% गिरा

टीसीएस के अप्रैल-जून तिमाही 2025 नतीजे कमजोर रहने की वजह से आईटी स्टॉक्स में आज गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही निफ्टी आईटी इंडेक्स गिर गया। अंत में यह 1.78 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट टीसीएस में देखने को मिली और यह 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इन्फोसिस के शेयर पर भी दबाव दिखा।

Top Losers & Gainers

टीसीएस, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक एम, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक आज सबसे ज्यादा पिछड़ने वाले शेयर रहे। जबकि एचयूएल, इटरनल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे। ब्रोडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 जुलाई) को टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) के शेयर पर दबाव रहा और यह 7.5 प्रतिशत तक गिरकर 5,679 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे लो पर आ गया।

ALSO READ | Stocks To Watch Today: Zomato, Hindustan Unilever, TCS, Glenmark Pharma समेत 11 जुलाई को इन कंपनियों पर रहेगी बाजार की नजर

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशिया-पैसिफिक के बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिला। इसकी बड़ी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह ऐलान है जिसमें उन्होंने 1 अगस्त से कनाडा से आने वाले सामानों पर 35% टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अधिकतर ट्रेडिंग पार्टनर्स पर 15–20% का ब्लैंकेट टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने महंगाई और शेयर बाजार पर इसके असर को लेकर चिंताओं को नकार दिया है।

एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई में 0.21% की तेजी देखी गई, जबकि टोपिक्स इंडेक्स 0.71% चढ़ा। कोस्पी मामूली 0.013% ऊपर रहा और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.064% की हल्की गिरावट में रहा।

ALSO READ | शेयर बाजार में तेजी का असर, घाटे वाली फर्मों के शेयर भी चढ़े; जानें क्यों निवेशक लगा रहे पैसा

वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती रही। S&P 500 इंडेक्स 0.27% की बढ़त के साथ 6,280.46 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। Nasdaq कंपोजिट भी लगातार दूसरे दिन नए शिखर पर पहुंचा और 0.09% की तेजी के साथ 20,630.67 पर बंद हुआ। Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 192.34 अंक या 0.43% चढ़कर 44,650.64 पर बंद हुआ।

First Published : July 11, 2025 | 8:06 AM IST