Representative Image
Stocks To Watch Today, July 11: आज शेयर बाजार में कई बड़ी खबरों और कंपनियों की हलचलों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसमें निवेश, डील्स, तिमाही नतीजे, अधिग्रहण और नियुक्तियों से जुड़ी खबरें शामिल हैं।
आइए एक नजर डालते हैं आज किन स्टॉक्स पर फोकस रहेगा:
आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने हैं, उनमें शामिल हैं: Aditya Birla Money, Avenue Supermarts, Droneacharya Aerial Innovations, Elecon Engineering Company, Emerald Finance, Jagsonpal Finance & Leasing, Nath Bio-Genes (India), and Astonea Labs
भारतीय फार्मा और रिसर्च सेक्टर के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। न्यूयॉर्क स्थित इचनोस ग्लेनमार्क इनोवेशन इंक (IGI) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली कंपनी IGI Therapeutics SA ने अमेरिकी दवा कंपनी AbbVie के साथ एक खास लाइसेंसिंग समझौता किया है। यह करार IGI द्वारा विकसित एक दवा ISB 2001 के लिए किया गया है, जो कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज में काम आएगी।
इस डील के तहत IGI को 70 करोड़ डॉलर यानी करीब 6,000 करोड़ रुपये की एडवांस पेमेंट मिलेगी। इसके अलावा, माइलस्टोन पूरा होने पर कंपनी को 1.2 अरब डॉलर यानी करीब 10,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त रकम मिल सकती है।
ISB 2001 को IGI की खास बीट प्रोटीन टेक्नोलॉजी के ज़रिए तैयार किया गया है। इस दवा को जुलाई 2023 में अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने ‘ऑर्फन ड्रग’ का दर्जा दिया था। मई 2025 में इसे उन मरीजों के लिए ‘फास्ट ट्रैक’ स्टेटस भी मिला, जो रिलैप्स या रिफ्रैक्टरी मायलोमा से जूझ रहे हैं।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कहा है कि फिलहाल उसने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। कंपनी का कहना है कि पहली तिमाही में आर्थिक हालात बिगड़ने से डील्स पूरी करने में देरी हो रही है और रेवेन्यू पर भी असर पड़ा है। ऐसे में सैलरी हाइक का टाइम और कितनी बढ़ोतरी होगी, इस पर फैसला हालात बेहतर होने के बाद ही लिया जाएगा।
टीसीएस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ह्यूमन रिसोर्स हेड मिलिंद लक्कड़ ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सैलरी हाइक को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। जब भी कोई डिसीजन होगा, हम सबको बताएंगे।” बता दें कि बतौर एचआर हेड यह मिलिंद लक्कड़ की आखिरी तिमाही है।
टीसीएस की ओर से सैलरी में इजाफा न कर पाना एक असामान्य बात मानी जा रही है क्योंकि आईटी सेक्टर में ऐसा कम ही होता है। इससे साफ है कि कंपनी पर जियोपॉलिटिकल टेंशन, सप्लाई चेन की दिक्कतें और लंबित बिजनेस डील्स का असर पड़ा है, जिन पर इनवेस्टर्स भी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
एजिस लॉजिस्टिक्स ने अपनी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) टर्मिनल फैसिलिटी, जो पिपावाव में स्थित है और जिसकी क्रायोजेनिक स्टोरेज क्षमता 48,000 मीट्रिक टन है, को एजिस वोपैक टर्मिनल्स को ट्रांसफर कर दिया है। यह ट्रांसफर 428.4 करोड़ रुपये में स्लंप सेल के जरिए ‘गोइंग कंसर्न’ बेसिस पर किया गया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ रोहित जावा 31 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे। उनकी जगह कंपनी के बोर्ड ने प्रिया नायर को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। वह 1 अगस्त से अगले पांच सालों के लिए यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को फंड जुटाने की मंजूरी नहीं मिल पाई है। कंपनी ने शेयरधारकों से वॉरंट्स जारी करके पैसे जुटाने के लिए वोटिंग कराई थी, लेकिन जरूरी समर्थन नहीं मिल सका। रिपोर्ट के मुताबिक, केवल 59.5% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया, जबकि इसे पास कराने के लिए कम से कम 75% समर्थन जरूरी था।
इस फैसले से ज़ी के फाउंडर गोयनका परिवार की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर भी रोक लग गई है।
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के चीफ रिस्क ऑफिसर शांतनु श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बताया कि उनका इस्तीफा 6 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। इस्तीफे की वजह उन्होंने निजी कारणों को बताया है।
केनरा बैंक ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि उसने उद्योगपति अनिल अंबानी से जुड़े एक लोन खाते को ‘धोखाधड़ी’ वाला घोषित करने का फैसला वापस ले लिया है। बैंक के इस फैसले के बाद जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और नीला गोखले की पीठ ने अंबानी की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अब इस मामले में कुछ बचा ही नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस जानकारी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को सूचित किया जाए।