कंपनियां

प्रिया नायर को मिली हिंदुस्तान यूनिलीवर की कमान, जानिए कैसे पहुंचीं इस मुकाम तक?

कंपनी में प्रिया नायर का सफर 1995 में शुरू हुआ और उन्होंने होम केयर, ब्यूटी ऐंड वेलबीइंग और पर्सनल केयर कारोबार में बिक्री एवं विपणन इकाइयों में काम किया।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- July 10, 2025 | 11:32 PM IST

रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने आज प्रिया नायर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। वह 1 अगस्त से अपना पदभार संभालेंगी। नायर एचयूएल की कमान संभालने वाली पहली महिला होंगी।

कंपनी के मौजूदा एमडी एवं सीईओ रोहित जावा 31 जुलाई को अपने पद से मुक्त हो जाएंगे। नायर फिलहाल यूनिलीवर में ब्यूटी ऐंड वेलबीइंग इकाई की अध्यक्ष हैं। वह 20 से अधिक देशों में हेयर केयर, स्किन केयर, ब्यूटी और हेल्थ ऐंड वेलबीइंग ब्रांडों के साथ-साथ 13 अरब यूरो के पोर्टफोलियो की देखरेख करती हैं। वह एचयूएल के बोर्ड में शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव की सदस्य बनी रहेंगी।

कंपनी में प्रिया नायर का सफर 1995 में शुरू हुआ और उन्होंने होम केयर, ब्यूटी ऐंड वेलबीइंग और पर्सनल केयर कारोबार में बिक्री एवं विपणन इकाइयों में काम किया।

एचयूएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘नायर के अहम योगदान के मद्देनजर उन्हें 2014 से 2020 के बीच होम केयर इकाई की कार्यकारी निदेशक और उसके बाद 2020 से 2022 तक ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर इकाई की कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी दी गई।’ उसके बाद नायर यूनिलीवर में ब्यूटी ऐंड वेलबीइंग की वैश्विक मुख्य विपणन अधिकारी बनीं।

नायर जब होम केयर (दक्षिण एशिया) कारोबार की कार्यकारी निदेशक थीं तो उन्होंने सस्टेनेबिलिटी, मूल्य नवाचार और लागत दक्षता को बढ़ावा देते हुए कारोबार को एक नया आकार दिया। नायर 2022 में यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव का वैश्विक पद संभालने वाली भारतीय मूल की चुनिंदा महिलाओं में शामिल थीं।

नायर सिडेनहैम कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक हैं और उन्होंने एसआईबीएम, पुणे से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से कार्यकारी शिक्षा भी पूरी की है। एचयूएल ने कहा है कि जावा ने 2023 में सीईओ एवं एमडी का पदभार संभाला था।

First Published : July 10, 2025 | 11:31 PM IST