facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

Ganesh Infraworld IPO: आज होगा शेयर आवंटन, GMP और लिस्टिंग प्राइस में जबरदस्त मुनाफे का अनुमान!

Ganesh Infraworld IPO: इस IPO को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली, और यह 369 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Last Updated- December 04, 2024 | 5:07 PM IST
Mangal Electrical IPO

गणेश इंफ्रावर्ल्ड के IPO का शेयर आवंटन आज यानी 4 दिसंबर 2024 को फाइनल होने की संभावना है। यह IPO 3 दिसंबर 2024 को तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो के बाद बंद हुआ। इस IPO को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली, और यह 369 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO की डिटेल

गणेश इंफ्रावर्ल्ड का यह SME IPO कुल 98.58 करोड़ का है। इसका प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस IPO में एक लॉट में 1,600 शेयर शामिल हैं।

शेयर आवंटन का स्टेटस कैसे चेक करें?

शेयर आवंटन फाइनल होने के बाद निवेशक इसे NSE और लिंक इनटाइम इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। आवंटन स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं:

NSE पर आवंटन स्टेटस चेक करें:

https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

लिंक इनटाइम इंडिया पर आवंटन स्टेटस चेक करें:
https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मजबूत बना हुआ है। बुधवार को यह शेयर IPO के ऊपरी प्राइस बैंड 83 रुपये से 78 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 93.98% का GMP दर्शाता है।

लिस्टिंग प्राइस का अनुमान

गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 6 दिसंबर 2024 को लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट ट्रेंड्स के आधार पर, शेयरों की लिस्टिंग लगभग 157.70 रुपये पर हो सकती है, जो IPO प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर से 74.70 रुपये या 90% का प्रीमियम दर्शाती है।

जरूरी बात

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने SME शेयरों के लिए लिस्टिंग गेन को 90% तक सीमित कर रखा है। हालांकि, ग्रे मार्केट गतिविधियां अनियमित होती हैं, इसलिए वास्तविक लिस्टिंग प्राइस अलग हो सकता है।

कंपनी के बारे में

गणेश इंफ्रावर्ल्ड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो पूरे भारत में एंड-टू-एंड EPC सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल, सिविल, रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में विशेषज्ञता रखती है। इसका पोर्टफोलियो सड़क, रेलवे, पावर और पानी की सप्लाई जैसे प्रोजेक्ट्स को कवर करता है, और इसकी सेवाएं कई राज्यों में फैली हुई हैं।

First Published - December 4, 2024 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट