facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

₹710 से लेकर ₹1600 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने कहा- आनंद महिंद्रा की कंपनी समेत इन दो स्टॉक्स में खरीदारी का मौका

टेक महिंद्रा और इंडियन बैंक पर राजेश भोसले की बुलिश राय, चार्ट पैटर्न और RSI दे रहे तेजी के संकेत

Last Updated- August 11, 2025 | 8:15 AM IST
Stock Market today

शेयर बाजार इन दिनों मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहा है। कभी विदेशी निवेशकों की बिकवाली से दबाव बनता है, तो कभी घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी बाजार को सहारा देती है। ऐसे माहौल में सही समय पर सही शेयर चुनना निवेशकों के लिए आसान नहीं होता। इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले (एंजल वन लिमिटेड) का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में कुछ चुनिंदा और मजबूत ट्रेंड वाले स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए। इसी सोच के तहत, उन्होंने इस हफ्ते के लिए सिर्फ दो शेयरों- टेक महिंद्रा और इंडियन बैंक पर जोर दिया है, जो तकनीकी संकेतों और पैटर्न के आधार पर आगे भी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

टेक महिंद्रा: तेजी के नए संकेत

अप्रैल में करीब ₹1180 के निचले स्तर से जून में लगभग ₹1700 तक पहुंचने के बाद टेक महिंद्रा के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद एक महीने तक भावों में गिरावट आई, लेकिन इस हफ्ते 50% रिट्रेसमेंट लेवल पर सपोर्ट लेते ही शेयर ने जोरदार वापसी की। वीकली चार्ट पर बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न बनने के साथ ही यह तेजी का नया संकेत दे रहा है। खास बात यह है कि यह पैटर्न 89-WEMA जैसे अहम सपोर्ट स्तर के पास बना है, जिससे ट्रेंड के फिर से ऊपर जाने की संभावना मजबूत हो गई है। वहीं, मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने भी ओवरसोल्ड जोन से खरीद का ताजा सिग्नल दिया है। भोसले के मुताबिक, टेक महिंद्रा को ₹1480–₹1470 के बीच खरीदा जा सकता है, स्टॉप लॉस ₹1420 और लक्ष्य ₹1600 रखा जाए।

इंडियन बैंक: मजबूती के साथ ब्रेकआउट

पिछले दो महीनों में बैंकिंग सेक्टर पर दबाव के बावजूद इंडियन बैंक के शेयर ने लगातार मजबूती दिखाई है और अपने मल्टी-मंथ ब्रेकआउट जोन से ऊपर बना रहा है। इस हफ्ते, जबकि बाजार में कमजोरी थी, इस शेयर में 4% से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई और वीकली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट मिला, जो अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम के मोर्चे पर, मंथली और वीकली RSI 80 से ऊपर है, जबकि डेली RSI का 40 तक आना निवेशकों को गिरावट में खरीदने का मौका दे रहा है। भोसले के अनुसार, इंडियन बैंक को ₹651–₹645 के बीच खरीदना उचित रहेगा, स्टॉप लॉस ₹619 और टारगेट ₹710 रखा जाए।

(नोट: ये विचार राजेश भोसले के निजी हैं। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

First Published - August 11, 2025 | 8:15 AM IST

संबंधित पोस्ट