facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

FPI: विदेशी निवेशकों ने वित्त और आईटी शेयरों में निवेश घटाया

अमेरिका में ब्याज दर कटौती में विलंब से जुड़ी चिंताओं के बीच उन्होंने इन क्षेत्रों में अपना निवेश घटाया है।

Last Updated- May 08, 2024 | 2:20 AM IST
SEBI का नया खुलासा नियम, ज्यादातर FPI रहेंगे बेअसर, Sebi's new disclosure norms likely to impact few FPIs due to exemptions

नैशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में निवेश घटाया है।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च तक की 12 महीने की अवधि में करीब 2.08 लाख करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल में 86.61 अरब रुपये की बिकवाली की। अमेरिका में ब्याज दर कटौती में विलंब से जुड़ी चिंताओं के बीच उन्होंने इन क्षेत्रों में अपना निवेश घटाया है।

हालांकि एफपीआई की बिकवाली की भरपाई घरेलू निवेशकों की खरीदारी से हो गई और निफ्टी-50 तथा सेंसेक्स में 1.24 प्रतिशत और 1.13 प्रतिशत की तेजी आई। ग्रीन पोर्टफोलियो के उपाध्यक्ष श्रीराम रामदास ने कहा, ‘अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची बनाए रखता है तो विदेशी निवेश प्रवाह स्थिर हो जाएगा।’

हाल के अनुमान से ज्यादा अमेरिकी मुद्रास्फीति और श्रम बाजार के आंकड़ों से भी दरों में जल्द कटौती की संभावना धूमिल पड़ी है। बाजार अब सितंबर से ही दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं जबकि पहले जून में ब्याज दरें घटाए जाने का अनुमान था। रामदास ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के मजबूत निवेश की वजह से एफपीआई की बिकवाली के बावजूद अप्रैल में भारतीय बाजार मजबूत बने रहे।

कुछ खास क्षेत्रों की बात की जाए तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा वेटेज वाले वित्त क्षेत्र और अमेरिका में दरों में उतार-चढ़ाव से जुड़े आईटी क्षेत्र में क्रम से 93.38 अरब रुपये और 95.73 अरब रुपये की निकासी दर्ज की गई। राइट हॉराइजंस के संस्थापक एवं फंड प्रबंधक अनिल रीगो का कहना है कि अमेरिका में ग्राहक खर्च के लिहाज से कमजोर परिदृश्य और सुस्त मांग की वजह से आईटी से एफपीआई निकासी बढ़ सकती है जबकि एफपीआई रुझान में किसी तरह के बदलाव का असर वित्त क्षेत्र पर स्पष्ट दिखेगा, क्योंकि विदेशी निवेशकों का स्वामित्व इस क्षेत्र में सर्वाधिक है।

उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में भी 79.14 अरब रुपये की बिकवाली हुई। एसबीआईकैप्स सिक्योरिटीज में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च के प्रमुख सनी अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार उपभोक्ता शेयरों के लिए मुख्य चिंता रही है और इससे बिकवाली में इजाफा हो सकता है।

First Published - May 8, 2024 | 2:20 AM IST

संबंधित पोस्ट