facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव

बोरोप्लस बनाने वाली FMCG कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में ₹279 करोड़ पहुंचा मुनाफा

कोलकाता की इस FMCG कंपनी ने अपनी आय में भी 5.3% का इजाफा किया है, जो ₹996.3 करोड़ से बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ हो गई।

Last Updated- January 28, 2025 | 10:05 AM IST
Emami

Emami Q3 results: इमामी लिमिटेड ने दिसंबर 2024 की तिमाही के नतीजों से निवेशकों को खुश होने का एक और मौका दिया है। कंपनी ने इस तिमाही में ₹278.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹258.4 करोड़ के मुकाबले 8% ज्यादा है। कोलकाता की इस FMCG कंपनी ने अपनी आय में भी 5.3% का इजाफा किया है, जो ₹996.3 करोड़ से बढ़कर ₹1,049.5 करोड़ हो गई। बोरोप्लस बनाने वाली इस कंपनी ने दिखाया कि ठंड में सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि उनके मुनाफे की चमक भी बरकरार है।

कंपनी का EBITDA यानी ब्याज, टैक्स, डिप्रिशिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई 6% बढ़कर ₹386.5 करोड़ हो गई। हालांकि, इस दौरान मार्जिन लगभग स्थिर रहा और 36.8% पर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 36.5% था।

इमामी ने शेयरधारकों के लिए भी एक तोहफा दिया है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया, जो ₹4 प्रति शेयर है। यह डिविडेंड 43.65 करोड़ शेयरों पर दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 फरवरी 2025 तय की गई है। इससे पहले, नवंबर 2024 में कंपनी ने पहला अंतरिम डिविडेंड भी ₹4 प्रति शेयर घोषित किया था।

इमामी ने इस तिमाही में कुछ बड़े फैसले भी लिए। कंपनी ने Helios Lifestyle Pvt. में ₹177.6 करोड़ का निवेश कर उसके बचे हुए शेयर खरीद लिए, जिससे वह कंपनी की पूरी मालिक बन गई। साथ ही, Cannis Lupus Services India Pvt. में अपनी हिस्सेदारी 30% से बढ़ाकर 47% कर दी। कंपनी ने इसके लिए 10,165 कम्पल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों को इक्विटी में बदला।

हालांकि, शेयर बाजार में इमामी के शेयरों पर थोड़ा दबाव दिखा। NSE पर कंपनी के शेयर 2.95% गिरकर ₹535.05 पर बंद हुए। यह गिरावट उस दिन Nifty 50 में आई 1.14% की गिरावट से ज्यादा थी। लेकिन पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयर 7.1% ऊपर गए हैं।

First Published - January 28, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट