facebookmetapixel
SEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट₹6,900 लगाकर ₹11,795 तक कमाने का मौका! HDFC Securities ने सुझाई Bank Nifty पर Bear Spread स्ट्रैटेजीStock Market Today: लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी; जानें टॉप लूजर और गेनरStocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरें

Fintech stocks: फिनटेक कंपनी के शेयरों ने भरा फर्राटा, पहुंचा 10 साल के हाई पर

यह जुलाई 2013 के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, इसका ऑल-टाइम हाई ₹3,048 जून 2007 में दर्ज किया गया था।

Last Updated- December 05, 2024 | 9:18 PM IST
stock market

63 मून टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹766.60 पर पहुंच गए जो पिछले एक दशक का हाई है। यह स्टॉक लगातार आठवें दिन बढ़ रहा है और इस दौरान इसमें 33% की बढ़ोतरी हुई है। यह जुलाई 2013 के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, इसका ऑल-टाइम हाई ₹3,048 जून 2007 में दर्ज किया गया था।

जिग्नेश शाह जो कंपनी के फाउंडर, चेयरमैन एमेरिटस और चीफ मेंटर हैं, 30 सितंबर 2024 तक कंपनी में 14.19% हिस्सेदारी रखते हैं। 2022-23 में, कंपनी ने जिग्नेश शाह के साथ प्रोफेशनल आधार पर तीन साल के लिए एक समझौता रिन्यूवल किया था। इस समझौते में उन्हें सीनियर टेक्नोलॉजी टीम को मेंटर करने, आईटी रणनीति बनाने और कंपनी व उसकी सहयोगी इकाइयों के मुकदमों में सलाह देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दो महीने में शेयर का दोगुना उछाल

पिछले दो महीनों में 63 मून टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत ₹369.40 से बढ़कर 108% उछाल के साथ दोगुनी हो गई है। यह उछाल तब आया जब कंपनी को 8 नवंबर 2024 को नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) इन्वेस्टर्स फोरम से एक प्रस्ताव मिला। इस प्रस्ताव में बिना किसी पूर्वाग्रह के ₹1,950 करोड़ की राशि के जरिए बकाया निवेशकों के दावों का निपटान करने की बात कही गई, बशर्ते कि कंपनी के खिलाफ सभी कानूनी मामलों को समाप्त कर दिया जाए।

टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा में विस्तार

63 मून टेक्नोलॉजीज ने फिनटेक सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाई है और मल्टी-एसेट क्लास एक्सचेंज सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी टेक्नोलॉजी सेवाएं प्रदान कर रही है। कंपनी ने FY24 की वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि वह Web 3.0, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नए अवसर तलाश रही है।

कंपनी ने अपनी साइबर सुरक्षा सेवाओं को 63SATS के नाम से लॉन्च किया है जिसका मकसद लोगों, कंपनियों और देश को साइबर खतरों से बचाना है।

स्लंप सेल के जरिए तीन प्रमुख इकाइयों की बिक्री

कंपनी ने अपने तीन प्रमुख व्यवसाय – ओपन डीलर इंटीग्रेटेड नेटवर्क (ODIN), MATCH और STP-Gate को “स्लंप सेल” आधार पर बेचने के लिए समझौते किए हैं। यह बिक्री “जैसा है, वैसा” आधार पर होगी, जिसमें कोई कर्ज और नकदी शामिल नहीं होगी।

बीएसई और एनएसई पर गुरुवार को कुल 4,85,000 शेयरों का लेन-देन हुआ, जबकि 2,24,478 शेयरों के लिए खरीद ऑर्डर पेंडिंग थे।

First Published - December 5, 2024 | 9:18 PM IST

संबंधित पोस्ट