facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

फिनटेक कंपनियों के साथ आज होगी वित्त मंत्री की बैठक, RBI के डिप्टी गवर्नर समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

रिपोर्ट के अनुसार ऋण की मात्रा 26,794 रुपये से घटकर 9,816 रुपये हो गई। इस अवधि के दौरान छोटे ऋणों में खासा इजाफा हुआ।

Last Updated- February 26, 2024 | 8:50 AM IST
Finance minister meeting with fintech companies

Paytm Payments Bank संकट के बाद आज यानी सोमवार 26 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करेंगी। ऐसा पहली बार होने वाला है जब वित्त मंत्री की फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक होगी।

बता दें, आज की बैठक में वित्त मंत्री के साथ 20 से ज्यादा टॉप फिनटेक कंपनियां शामिल होंगी। इस बैठक में RBI के डिप्टी गवर्नर और वित्त मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा SBI, NPCI और DPIIT के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे।

बैठक से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री के साथ मीटिंग में Amazon Pay, Zerodha, Pine Lab, Lending Craft और Lending Craft जैसी फिनटेक शामिल होंगी। हालांकि खबर ये भी है कि इस बैठक में Paytm को नहीं बुलाया गया है।

बता दें, दरअसल, Paytm Payments Bank पर RBI के सख्त एक्शन के बाद से फिनेट सेक्टर को लेकर चिंता खड़ी हो गई है। RBI ने यह एक्शन KYC नियमों के उल्लंघन की वजह से कार्रवाई किया था।

फिनटेक कंपनियों का पर्सनल लोन 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा

फिनटेक कंपनियों के व्यक्तिगत ऋण वितरण में 2018 के बाद से निरंतर वृद्धि जारी है। यह जानकारी फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर इमपॉवरमेंट (फेस) की रिपोर्ट में दी गई है।

फिनटेक कंपनियों के व्यक्तिगत ऋण वितरण में वित्त वर्ष 19 की पहली छमाही में 11 लाख ऋण दिए गए थे और यह वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में बढ़कर 416 लाख हो गए।

इस दौरान ऋण दी जाने वाली राशि 5,907 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,845 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान औसत ऋण की मात्रा घटी।

रिपोर्ट के अनुसार ऋण की मात्रा 26,794 रुपये से घटकर 9,816 रुपये हो गई। इस अवधि के दौरान छोटे ऋणों में खासा इजाफा हुआ।

रिपोर्ट में अप्रैल 18 से सितंबर 2023 के दौरान फिनटेक क्षेत्र की 71 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के दिए गए व्यक्तिगत ऋणों की समीक्षा की गई है। साथ ही इनके रुझान की जानकारी दी गई।

 

First Published - February 26, 2024 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट