अमेरिका में गहराते मंदी के बादल के बीच दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल और दहशत का माहौल है।
इसकी वजह से एशियाई बाजारों समेत यूरोपीय बाजारों में भी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। भारतीय शेयर बाजार भी इस गिरावट से नहीं बच सका।
सेंसेक्स 696.47 अंक लुढ़क कर 9,839.69 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 209.60 अंकों की गिरावट के साथ 2,938.65 के स्तर पर बंद हुआ। गिरावट पर रहने वाले शेयरों में जेपी एसोसिएट्स सबसे ऊपर रहा। इसका शेयर 12 फीसदी नुकसान पर बंद हुआ। स्टरलाइट 11 फीसदी, टाटा स्टील, डीएलएफ के शेयर 10 फीसदी नीचे बंद हुए।
अमेरिका में निराशा भरे निगमित एवं आर्थिक खबरों के बीच एशियाई बाजार में दर्ज हुई गिरावट के तहत हांगकांग, सिंगापुर, जापान, ताइवान के बाजारों में शेयरों की खूब पिटाई हुई।
इनकी हुई खूब पिटाई
जेपी एसोसिएट्स – 12 फीसदी
स्टरलाइट – 11 फीसदी
टाटा स्टील – 10 फीसदी
डीएलएफ – 10 फीसदी
विप्रो – 8 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक – 7 फीसदी
सेंसेक्स
696.47 अंक लुढ़का
निफ्टी
209.60 अंक लुढ़का