facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद फिर लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

Swiggy को सता रहा खराब IPO का डर, एक बार फिर से घटाया वैल्यूएशन; ब्लैकरॉक और CPPIB करेंगे निवेश

Swiggy IPO: अब कंपनी के आईपीओ की वैल्यूएशन घटकर 11.3 अरब डॉलर रह गई है, जो स्विगी के शुरुआती लक्ष्य 15 अरब डॉलर से 25 प्रतिशत कम है।

Last Updated- October 27, 2024 | 5:18 PM IST
Swiggy Q2 Results

Swiggy cuts IPO valuation again: भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनियों में से एक स्विगी (Swiggy) ने एक बार फिर से अपने आईपीओ की वैल्यूएशन में कटौती की है। अब कंपनी के आईपीओ की वैल्यूएशन घटकर 11.3 अरब डॉलर रह गई है, जो स्विगी के शुरुआती लक्ष्य 15 अरब डॉलर से 25 प्रतिशत कम है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा, बाजार की अस्थिरता और ह्युंडै इंडिया के आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग के कारण निवेश धारणा कमजोर हुई है।

रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि ब्लैकरॉक (BlackRock) और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) 1.4 अरब डॉलर के इस आईपीओ में निवेश करेंगे, जो इस साल देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक ऑफर होगा।

स्विगी, ब्लैकरॉक और CPPIB ने इस मामले में रॉयटर्स के टिप्पणी करने के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

भारतीय शेयर बाजार लगातार चार सप्ताह से गिर रहे हैं, जो अगस्त 2023 के बाद से सबसे लंबी गिरावट है। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स 27 सितंबर को रिकॉर्ड ऊंचाई से 8 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है, जिसका कारण विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की गई बिकवाली है।

ऊंचे मूल्यांकन की चिंताओं के बीच खुदरा निवेशकों से मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद ह्युंडै इंडिया के शेयरों में पिछले सप्ताह, अपने डेब्यू पर 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

Also read: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को शीर्ष केंद्रीय बैंकर का पुरस्कार मिला

कंपनी की योजनाओं के बारे में सीधी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि सॉफ्टबैंक (SoftBank) और प्रोसेस (Prosus) समर्थित स्विगी अपनी अपेक्षाकृत बड़े आईपीओ को लेकर सुस्त प्रतिक्रिया से बचने के लिए चिंतित था। यह आईपीओ 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितता के बीच आ रहा है, और इसी कारण निवेशकों से परामर्श करके वैल्यूएशन घटाने का निर्णय लिया गया।

इस सूत्र ने कहा, स्विगी “खराब आईपीओ” नहीं चाहता है। इनवेस्को (Invesco) के नेतृत्व में इसके आखिरी फंडिंग राउंड में 2022 में इसका मूल्य 10.7 अरब डॉलर आंका गया था।

भारत के ऑनलाइन रेस्तरां और कैफे फूड डिलीवरी सेक्टर में स्विगी का मुकाबला ज़ोमैटो से है। दोनों ही कंपनियों ने “क्विक-कॉमर्स” में बड़े दांव लगाए हैं, जहां किराने और अन्य उत्पादों की डिलीवरी 10 मिनट में की जाती है।

हाल की उथल-पुथल के बावजूद, भारत का आईपीओ बाजार उत्साहित रहा है। इस साल अब तक लगभग 270 कंपनियों ने 12.57 अरब डॉलर जुटाए हैं, जो 2023 में जुटाए गए 7.4 अरब डॉलर से कहीं अधिक है।

First Published - October 27, 2024 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट