facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

FDI इक्विटी की आवक 15 प्रतिशत घटकर 36.75 अरब डॉलर पहुंची

Last Updated- February 22, 2023 | 11:14 PM IST

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 3 तिमाहियों के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी इक्विटी निवेश की आवक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत घटकर 36.75 अरब डॉलर रह गई है।

कुल एफडीआई में गैर निगमित निकायों की इक्विटी पूंजी, पुनर्निवेश से कमाई और अन्य पूंजी शामिल होती है। यह अप्रैल-दिसंबर के दौरान 55 अरब डॉलर रही है, जो एक साल पहले 60.4 प्रतिशत थी। इसमें 8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

इस साल की शुरुआत से ही एफडीआई का प्रवाह घट रहा है। प्रमुख बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी जैसे बाहरी वजहों से ऐसा हुआ है। साल की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान यह संकुचन 14 प्रतिशत था। पिछले वित्त वर्ष के दौरान एफडीआई इक्विटी प्रवाह 1 प्रतिशत कम हुआ था। उसके पहले वित्त वर्ष 21 और वित्त वर्ष 20 में क्रमशः 19 प्रतिशत और 13 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई थी।

DPIIT द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक सिंगापुर सबसे बड़ा निवेशक देश बनकर उभरा है, जहां से अप्रैल-दिसंबर के दौरान 13.07 अरब डॉलर इक्विटी प्रवाह आया है। इसके बाद अमेरिका (4.95 अरब डॉलर), मॉरीशस (4.73 अरब डॉलर) संयुक्त अरब अमीरात (3.1 अरब डॉलर), नीदरलैंड्स (2.16 अरब डॉलर), ब्रिटेन (1.61 अरब डॉलर), जापान (1.43 अरब डॉलर), साइप्रस (1.15 अरब डॉलर), केमैन आइलैंड (62.2 करोड़ डॉलर), जर्मनी (35 करोड़ डॉलर) शीर्ष 10 निवेशक देशों में शामिल हैं।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर विनिर्माण में सबसे ज्यादा 8.07 अरब डॉलर एफडीआई आया है। इसके बाद सेवा क्षेत्र में 6.56 अरब डॉलर आया है, जिसमें वित्तीय, बैंकिंग, बीमा और आउटसोर्सिंग आदि शामिल हैं।

First Published - February 22, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट